WI vs NEP Live Streaming: नेपाल का आज वेस्टइंडीज से होगा सामना, भारत में यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ICC world cup 2023 qualifier: आईसीसी 50 ओवर वर्ल्डकप क्वालीफायर में आज ग्रुप ए में नीदरलैंड बनाम यूनाइटेड स्टेट के बीच और वेस्टइंडीज बनाम नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जानिए दोनों मैचों से जुड़ी डिटेल.
ICC world cup 2023 qualifier: भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप से पहले क्लीफायर मैचों में 10 टीमों के बीच भिड़ंत जारी है, इनमें से दो टीमें मेन राउंड में जगह बनाएंगी. आज ग्रुप ए में नीदरलैंड बनाम यूनाइटेड स्टेट के बीच और वेस्टइंडीज बनाम नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जानिए दोनों मैचों से जुड़ी डिटेल.
मैच की डिटेल
वेस्टइंडीज और नेपाल की टीम आज ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और यूनाइटेड स्टेट के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा. यह मैच भी भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा.
कैसा रह अब तक का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज ने अब तक 1 मैच खेला है, जिसमें यूनाइटेड स्टेट के खिलाफ जीत मिली है. वहीं नेपाल की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे जिंबाब्वे के खिलाफ 8 विकेट से हार और यूएस के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली. वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम ने एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है जबकि यूएस ने अब तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं.
नीदरलैंड टीम
मैक्स ओ डोउड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीडे, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), तेजा निदामानुरु, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक, विवियन किंगमा, साकिब जुल्फिकार, क्लेटन फ्लॉयड, रयान क्लेन, माइकल लेविट, नूह क्रोस.
यूएस टीम
स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, सैतेजा मुक्कमल्ला, एरोन जोन्स (कप्तान), नोस्थुश केनजिगे, गजानंद सिंह, शायन जहांगीर (डब्ल्यू), निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, काइल फिलिप, मोनांक पटेल, अली खान, अभिषेक पराड़कर, उस्मान रफीक.
वेस्टइंडीज टीम
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसेन, शमर ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड, कीसी कार्टी , यानिक कैरिया.
नेपाल टीम
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, गुलसन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, ज्ञानेंद्र मल्ला, किशोर महतो, प्रतीस जीसी, अर्जुन साउद.
कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में इन दोनों मुकाबलों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग होगी, फैनकोड पर भी भारतीय क्रिकेट फैंस मैच को लाइव देख सकते हैं.