सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दहेज प्रताड़ना का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने दहेज में कार और 2 लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को ट्रिपल तलाक दे दिया. पुलिस ने ट्रिपल तलाक पीड़िता की शिकायत पर महिला के पति समेत 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ट्रिपल तलाक पीड़िता को इंसाफ के लिए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मदद न किए जाने पर सामाजिक संगठनों ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़िता की मदद का बीड़ा उठाया है. मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के लक्ष्मण गंज में रहने वाली मुस्लिम महिला का है. ट्रिपल तलाक पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उस का निकाह मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में रहने वाले सालिम के साथ हुआ था, निकाह में भरपूर दहेज दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद निकाह के कुछ महीने वादी सालिम ने दहेज में कार और दो लाख कैश की मांग करनी शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर वालों ने अपनाने से किया इनकार
मांग पूरी नहीं होने पर सालिम अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वह गर्भवती हो गई गर्भवती होने के बावजूद उसके पति सालिम दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे उसके मायके छोड़ गए. मायके में उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसके पति और ससुराल के लोग उसे ले जाने के लिए नहीं आए. ऐसे में वह कुछ दिन पहले अपने नवजात बच्चे को लेकर खुद ससुराल पहुंच गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे अपने घर में रखने से इनकार करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. आरोप है कि उसके पति ने गाली गलौज करते हुए उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है. 


यह भी पढ़ें: मैनपुरी पुलिस की चुनाव आयोग से शिकायत , जानिए क्या है मांग
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की जानकारी कुछ समाजसेवी संगठनों को हुई तो वह पीड़िता के परिजनों के साथ चंदौसी कोतवाली पहुंचे. पीड़िता के पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. चंदौसी कोतवाली पुलिस ने ट्रिपल तलाक पीड़िता की तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति सालिम और उसके 7 परिजनों के खिलाफ धारा 498 ए ,323,584,506 समेत ( मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) अधिनियम 209 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.