बिजनौर में सुहागरात वाले दिन दुल्हन ने गुलाब जामुन खिलाकर कर दिया कांड, पहुंची सलाखों के पीछे
Bijnaur Crime News: बिजनौर पुलिस ने एक दिन के लिए दुल्हन बनी शातिर महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है. पूजा नाम की इस शातिर महिला ने सुहागरात के दिन ही दूल्हे सहित सभी मेहमानों को खाने में नशीला पदार्थ देकर कीमती जेवरात सहित हजारों रुपये की नकदी लुट कर फरार हो गई. जानिए फिर क्या हुआ...
राजवीर चौधरी /बिजनौर: शादी कर जिस दुल्हन को घर लाकर पति ने सपनों की सेज सजाई थी, सुहागरात वाली रात ही उस दुल्हन ने पति के साथ कांड कर दिया. 15 अगस्त को बिजनौर की रहने वाली ज्योति उर्फ पूजा से राजस्थान के रहने वाले मनोज कुमार से शादी हुई थी. राजस्थान से बिजनौर बारात आई, शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन राजस्थान अपनी ससुराल पहुंची. लेकिन उसके ससुराल वालों को शायद इस बात का इल्म नहीं था कि नई नवेली दुल्हन के लिबास में वह एक शातिर अपराधी को घर लेकर आए हैं. दुल्हन ने सुहागरात के वक्त अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले तो बेहोश कर दिया, और फिर घर वालों को भी अपने हाथ से खाने-पीने की चीज परोसने की बात कहकर लोगों को नशीला पदार्थ खिला दिया. जैसे ही उसने देखा कि ससुराल के सभी लोग बेहोश हो गए हैं फौरन सोने-चांदी के गहने औरल36 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई.
कुत्ते के जन्मदिन पर मालिकिन ने काटा 3 किग्रा का केक, लोगों ने डॉगी को गिफ्ट भी दिया
भागने से पहले ही पुलिस गिरफ्त में
सुबह जैसे ही घर वालों की आंखे खुली लोगों ने देखा कि सबकुछ लुट गया है. पीड़ित दूल्हा मनोज कुमार ने राजस्थान से आकर बिजनौर के नजीबाबाद में लुटेरी दुल्हन सहित बिचौलियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. सीएसपी बिजनौर प्रवीन रंजन सिंह के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने के लिए चेकिंग अभियान में जुटी थी, उसी दौरान 19 अगस्त को नजीबाबाद रोडवेज बस अड्डे से लुटेरी दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा व उसके सहयोगी राजेंद्र व पूनम को गिरफ्तार कर लिया. ज्योति उर्फ पूजा के पास से सुहागरात की रात में लूटा गया 36,000 व कीमती जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही संगीन धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया.