नई दिल्ली: Phalodi Satta Bazar on Rajasthan upchunav: राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव हो चुका है. अब कयासों के बाजार गर्म हैं. लोग सभी सातों सीटें के लिए अपने-अपने आकलन लगा रहे हैं. इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार का आकलन भी वायरल हो रहा है. आइए, जानते हैं कि फलोदी सट्टा बाजार का इन 7 सीटों के नतीजों को लेकर क्या अनुमान है.
इन दिग्गजों की साख दांव पर
राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने खींवसर से उपचुनाव लड़ा, बेनीवाल खुद नागौर से सांसद हैं. हनुमान के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती थी. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा ने भाजपा की टिकट पर दौसा से चुनाव लड़ा. इस सीट पर किरोड़ी मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर है. झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला ने चुनाव लड़ा. ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी चुनावी मैदान में है. इसी सीट से पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में हैं.
सरकार के कामकाज पर लगेगी मुहर
उपचुनाव के नतीजे सरकार के कामकाज पर मुहर लगाएंगे. भाजपा के पास 7 में से मात्र एक सीट थी. सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उनकी पत्नी शांता को पार्टी ने चुनाव लड़ाया है. बाकी 6 सीटों पर भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यदि सत्ताधारी दल अधिक संख्या में सीटें जीतता है तो ये विपक्ष के लिए चिंता का कारण बन सकता है.
फलोदी सट्टा बाजार का ये अनुमान
खींवसर: भाजपा (RLP से कड़ा मुकाबला)
रामगढ़: कांग्रेस
देवली उनियारा: भाजपा
दौसा: भाजपा (कांग्रेस से कड़ा मुकाबला)
चौरासी : BAP
सलूंबर: भाजपा (BAP से कड़ा मुकाबला)
झुंझुनू: भाजपा
(Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.)
ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा चुनाव? जानें फलोदी सट्टा बाजार का ताजा आकलन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.