Women IPL Media Rights Live update: महिला आईपीएल का आगाज होने में भले कुछ समय बाकी हो लेकिन इससे पहले इसके प्रसारण की कंपनी का नाम फाइनल हो चुका है. रिलायंस के स्वामित्व वाली कंपनी वॉयकॉम-18 को इसके मीडिया राइट्स मिले हैं. जिसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने लिखा, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए वायाकॉम-18 को बधाई. बीसीसीआई और बीसीसीआई महिला में विश्वास जताने के लिए शुक्रिया. वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये का वादा किया है, जिसका अर्थ है अगले पांच वर्षों 2023 से लेकर 2027 तक हर मैच का मूल्य 7.09 करोड़ रुपये है, जो महिला क्रिकेट के लिहाज से बेहद शानदार है. 



आगे लिखा, ''भुगतान इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है. यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. वाकई एक नया सवेरा''


बता दें कि इससे पहले वायकॉम 18  इंडियन प्रीमियर लीग के डिजिटल राइट्स खरीद चुका है. यानी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलावा अब डिजिटल तौर पर एप पर भी आईपीएल देखने को मिलेगा. वायकॉम ने आईपीएल 2023 से 2027 तक के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ में खरीदा था. यानी आईपीएल मैच जिओ एप पर देखने को मिल सकते हैं. 


विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन मार्च 2023 में किया जाना है. इसके आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. टीमों के साथ मैच के वेन्यू को सेलेक्ट करने की कवायद तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जनवरी को आईपीएल की 5 टीमों का ऐलान हो सकता है. इसके लिए 10 शहरों का चयन किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च के बीच हो सकता है. यानी यह पुरुष आईपीएल के ठीक पहले होगा.