Hathras:गाय के गोबर से लकड़ियां बना रही महिलाएं, इन्ही लकड़ियों से होगा होलिका दहन
Hathras Holika dahan: गाय के गोबर से महिलाएं बना चुकी है 6 टन लकड़िया, निर्माण इकाई से मिलने वाली आमदनी की 80 फीसदी रकम महिलाओं को ही मिलेगी, रोजगार की नजर से देखा जा रहा है यह साधन
हाथरस: उत्तर प्रदेश के Hathras में महिलाये गाय के गोबर से लकड़ियां बना रहीं हैं. समूह की महिलाएं पराग डेयरी स्थित गोशाला में गोकाष्ट बना रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस बार होलिका स्थल पर सरकारी होली में इन लकड़ियों का ही इस्तेमाल किया जाएगा. आपको बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए इन लकड़ियों की बिक्री की जाएगी.
जिलाधिकारी ने की थी पहल
आपको बता दें कि जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की पहल पर स्वयं समूहों की महिलाओं के माध्यम से पराग डेयरी में गाय के गोबर से लकड़ी तैयार की जा रहीं हैं. इस पहल से पेड़ों के कटान काम होने के साथ साथ काम धुआं होने से पर्यावरण के लिए भी लाभदायक साबित होगा. स्वयं समूह के जरिए महिलाओं के लिए यर रोजगार की नजर से देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक करीब 6 टन से भी ज्यादा लकड़ी को तैयार कर लिया गया है.
इस तरीके से तैयार की जाती है गोबर की लकड़ियां
लकड़ी को तैयार करने के लिए लगभग 2 दिन तक गोबर को सुखाया जाता है. गोबर का गीलापन कम होने के बाद उसे मशीन में अच्छे से घुमाया जाता है.लकड़ी बनने के बाद नमी कम करने और अच्छे से सुखाने के लिए धूप में रखा जाता है. वहीं जिला प्रबंधक ने बताया कि इस इकाई के संचालन से महिलाओं को राजगार मिल रहा है. निर्माण इकाई से मिलने वाली आमदनी की 80 फीसदी धनराशि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दी जाएगी.