Australia Women vs South Africa Women, Final: 10 फरवरी से शुरू हुआ आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कल यानी 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला (Womens T20 World Cup, Final) खेला जाएगा, जिसका रिजल्ट यह तय करेगा कि साल 2023 की चमचमाती ट्रॉफी पर कौन सी टीम कब्जा जमाएगी. यहां जानिए विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी. साथ ही इस मैच का मजा आप टीवी और मोबाइल के जरिए कहां ले पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 बार चैंपियन बन चुकी है ऑस्ट्रेलिया
2009 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्डकप में दबदबा रहा है. अब तक कंगारू टीम 5 बार ( 2010, 2012, 2014, 2018, 2020) ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है. वहीं एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्डचैंपियन बनी हैं. वहीं इंग्लैंड को हराकर इस सीजन के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल मैच खेलेगी. 


विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Teams)
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia Women vs South Africa Women, Final) की टीम के बीच खेला जाएगा. 
 
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Date)
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. 


विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Venue)
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में ही खेला जाएगा. 


विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Time)
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 26 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. 


विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल टीवी पर कहां देखें? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Broadcast)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 


विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? ( Womens T20 World Cup 2023 Final Live Streaming)
 ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को आप मोबाइल-लैपटॉप पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.