World Bicycle Day 2022: आज का दिन साइकिल प्रेमियों के लिए क्यों है खास, जानें इससे जुड़ा इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साइकिल के महत्व को लोगों को समझाकर जागरुक बनाने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की. साइकिल का प्रयोग करनें से आप पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही खुद को भी फिट रख सकते हैं.
World Bicycle Day 2022: आने-जाने के लिए उपयोग में लाने वाले साधनों में साइकिल एकमात्र ऐसा साधन है, जिसका प्रयोग करनें से आप पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही खुद को भी फिट रख सकते हैं. हर साल 3 जून को साइकिल चलाने के फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल दिवस मनाया जाता है.
विश्व साइकिल दिवस का इतिहास
3 जून 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी, जिसका प्रस्ताव अमेरिका के मोंटगोमरी कॉलेज के प्रोफेसर लेस्जेक सिबिल्सकी ने याचिका के तौर पर दिया था.
Major Movie Review: 26/11 के वीर की कहानी, कुर्सी पर बांध कर रखेगी यह फिल्म
साइकिल दिवस का महत्व
विकास के बढ़ने के साथ ही गाड़ियों के उपयोग में भी तेजी आई है. समय की बचत के लिए लोगों ने साइकिल छोड़कर स्कूटी, बाइक और कार का उपयोग शुरू कर दिया. जिससे लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, साथ ही लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं, जिससे बचने के लिए साइकिल चलाना जरूरी है. साइकिल के महत्व को लोगों को समझाकर जागरुक बनाने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई.
साइकिल चलाने के फायदे
1. साइकिलिंग से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता.
2. साइकिलिंग करने से बॉडी फिट रहती है और बीमारियों से बचा जा सकता है.
3. साइकिल में ईधन का उपयोग नहीं होता, जिससे पैसों की बचत होती है.
4. हार्ट और लंग्स को स्ट्रॉन्ग रखने में मदद करता है.
Watch live TV