Dangerous Dogs : दुनिया के टॉप 10 खूंखार जानलेवा कुत्ते, पिटबुल से ग्रेट डेन तक; जो अपने शिकार को जिंदा नहीं छोड़ते
World`s Dangerous Dogs : दुनिया में 10 खूंखार और जानलेवा कुत्तों की फेहरिस्त काफी लंबी हैं. लेकिन यहां आपको टॉप टेन डेंजरस डॉग्स के बारे में बताएंगे, इसमें पिट बुल, ग्रेट डेन से लेकर डॉबरमैन तक शामिल हैं.
Top 10 Dangerous Dogs Breeds : आवारा कुत्तों के इंसानों को काटने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन आजकल सोसायटी और फ्लैट में कुत्तों के इंसानों पर हमलों (Dog Attacks) और उनके वायरल वीडियो को लेकर आतंक और दहशत का माहौल है. खासकर खूंखार कुत्तों की नस्लों को लेकर, पिटबुल इसमें बड़ा नाम है. सैकड़ों लोगों की जान ले चुके इन खूंखार औऱ जानलेवा कुत्तों की ऐसी ही 10 प्रजातियों के बारे में हम आपको बताएंगे. इनमें से कई नस्लों के कुत्तों के पालने पर तो प्रतिबंध तक लग चुका है.
1. पिट बुल (Pit Bull Dog)
पिट बुल नस्ल का कुत्ते बेहद खूंखार और आक्रामक होता है. ये 15 से 30 किलोग्राम वजन वाला होता है. एशिया, यूरोप के कई देशों ने इन कुत्तों को रखने पर प्रतिबंध तक लगा दिया है. अमेरिका में पिट बुल पिछले दो दशको में 100 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. मालिक के प्रति बेहद वफादार पिट बुल का जबड़ा किसी भेड़िये से कम नहीं होता है. उसमें इतनी ज्यादा एनर्जी होती है कि इंसानों को नोंच ले तो उसे घसीटकर कहीं दूर भी ले जा सकता है.
2. रॉट वीलर (Rottweiler)
दुबला-पता जर्मन नस्ल का रॉट वीलर इतना ताकतवर होता है कि इसका इस्तेमाल पहले बैलगाड़ियों के बैल की तरह मांस और दूसरे जानवरों को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने में होता था. ये जब किसी को काटते हैं तो 150 किलो की एनर्जी के साथ वजनी शेर जैसा घाव कर देते हैं, जिससे इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है. 35 से 50 किलो के वजन वाला रॉट वीलर को रॉटी नाम से भी जाना जाता है. पुलिस, सेना के कामों को छोड़कर जर्मनी, यूएसए में दर्जनों मौतों के जिम्मेदार रॉटी पर (Rott Rottie) ज्यादातर देशों में पाबंदी है. सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान इसने जबरदस्त काम किया.
3. जर्मन शेफर्ड
जर्मन शेफर्ड (German shepherd) वर्ल्ड के 10 सबसे खतरनाक कुत्तों में गिना जाता है. सूंघने की गजब की क्षमता के साथ ये दुश्मन को पाए तो कच्चा ही चबा जाए. 30-40 किलोग्राम वाले जर्मन शेफर्ड का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया के तमाम देशों की पुलिस, अर्धसैनिक बल औऱ सेनाएं सुरक्षा के कामों में (search and rescue dogs, guard dogs, police dogs) करती हैं.
4. डाबरमैन पिन्स्चर
अमेरिका और कनाडा में मूलतः पाया जाने वाले डाबरमैन पिन्स्चर (Doberman Pinscher) प्रजाति का कुत्ता भी शेर जैसा खतरनाक माना जाता है, किसी अंजान शख्स को ये जिंदा नहीं छोड़ता.द भूरे और काले रंग के डॉबरमैन (Dobermann) को भी घरों में पालने में मनाही है.हर साल भारत में ही ऐसी 1-2 घटनाएं सामने आती हैं, जिसमें डॉबरमैन ने किसी की जान ले ली हो.
5. बुलमास्टिफ
ब्रिटिश ब्रीड का बुलमास्टिफ बेहद आक्रामक कुत्ता है. लंबे पैर वाले इस कुत्ते का वजन 55 से 60 किलोग्राम के बीच होता है. ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में यह 10 से ज्यादा लोगों की जान पिछले कुछ सालों में ले चुका है.इसकी लंबाई 64-68 सेमी होती है. द केनेल क्लब ( The Kennel Club) ने इसे बेहद खूंखार औऱ जानलेवा माना जाता है. गेम कीपर्स नाइट डॉग नाम से मशहूर बुलमास्टिफ (Gamekeeper's Night Dog) साउथ अफ्रीका (De Beers) में सोने की खानों का ये चौकीदार किसी भी चोर को जिंदा नहीं छोड़ता.
6. हस्की
कनाडा, साइबेरिया और उत्तरी ध्रुवीय क्षेत्रों में मिलने वाला हस्की प्रजाति (Husky Dogs) के कुत्ते का इस्तेमाल गाड़ियों को खींचने, ट्रेकिंग और सुरक्षा कामों में होता है. इसलिए इनको स्लेज डॉग (sled dog) भी कहते हैं, जो बिना पहिये की गाड़ी को बर्फीले मैदान में खींचकर ले जाते हैं. इनका वेट 20 से 30 किलोग्राम के बीच होता है. अमेरिका, कनाडा में यह पिछले एक दशक में 20 से ज्यादा मौतों का जिम्मेदार पाया गया है. अलास्का, लेब्रोडोर, सखालिन, साइबेरियन नाम की इसकी कई प्रजातियां हैं.
7. मालाम्यूट
मालाम्यूट (Malamute) प्रजाति का कुत्ता सामान्यतया नार्थ अमेरिका में पाया जाता है. भेड़िये जैसी शक्ल वाला मालाम्यूट 34 से 49 किलोग्राम वजन का होता है. बेहद समझदार होने के ये जोशीला और खूंखार होता है. टेक्सास यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार दो दशकों में इस कुत्ते के काटने से दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है. कई तो जिंदा लाश बनकर रह गए. इसे ग्रीनलैंड डॉग, कनाडियन एस्किमो डॉग (Greenland Dog, Canadian Eskimo Dog, the Siberian Husky, the Samoyed) भी कहते हैं.
8. वोल्फ हाइब्रिड
वोल्फ हाइब्रिड डॉग्स का इतिहास हजारों साल पुराना है. ये भेड़िया और कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग से इसकी नई खूंखार नस्ल तैयार हुई. ऐसी नस्ल वुल्फ हाइब्रिड भी है. अमेरिका, यूरोप में ऐसे कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है. अपने शिकार को मजबूत जबड़ों और नुकीले दांतों से पकड़ने के साथ ये ऐसी पलटी मारता है कि मांस का पूरा लोथड़ा ही एक बार में बाहर आ जाता है. वजन 36 से 56 किलो के बीच होता है.
9. बॉक्सर (Boxer Dog)
बॉक्सर शिकारी कुत्तों की पुरानी प्रजाति से विकसित हुए हैं. जर्मनी में मास्टिफ से डॉग ब्रीड के जरिये ये छोटे बालों वाला बॉक्सर सामने आया. इसका मजबूत चौड़ा जबड़ा गहरा घाव कर देता है और अपने से दोगुना-तीन गुना वजनी शिकार को भी नहीं छोड़ता. बॉक्सर बेहद जिद्दी और आक्रामक माना जाता है. इसे जर्मन बॉक्सर या ड्यूशे बॉक्सर (German Boxer
Deutscher Boxer) भी कहते हैं.
10. ग्रेट डेन (Great Dane)
खतरनाक ग्रेट डेन को किलिंग मशीन भी कहा जाता हैं. ऊंचे सिर वाला ग्रेट डेन 10-12 फीट की ऊंची छलांग लगाकर भी शिकार को दबोच सकता है. ट्रेनिंग के बिना ये कुत्ते बेहद जानलेवा साबित होते हैं. इसलिए इन्हें पालने का लाइसेंस किसी किसी को ही मिलता है. 54 से 90 किलो के ग्रेट डेन (hunting dogs) काले और भूरे रंग के होते हैं. लेकिन ट्रेनिंग के साथ ये सुरक्षा में बेहद कारगर साबित होते हैं.