वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत से टीम इंडिया की WTC 2023-25 में धांसू एंट्री, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बना नंबर वन
WTC 2023-25: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से मात दी है. इसका फायदा टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में भी मिला है. भारतीय टीम जीत के आगाज के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
WTC 2023-25: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच महज तीन दिनों में ही खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को पारी और 141 रनों से अपने नाम किया है. इस जीत का फायदा टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में भी मिला है. भारतीय टीम जीत के आगाज के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
टीम इंडिया का जीत से आगाज
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-23 चक्र में टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में ही 171 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी सैकड़ा जड़ा. गेंदबाजो में आर अश्विन कुल 12 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया के कुल 22 अंक हैं, जो कुल अंक का 61.11 प्रतिशत हैं. वहीं इंग्लैंड के 10 अंक हैं जो टोटल अंक का 27.78 फीसदी हैं.
अंक तालिका की स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत और वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मुकाबले हो चुके हैं. पहले दो टेस्ट जहां ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे. वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की है. टीम इंडिया जीत के साथ पूरे 12 अंक हासिल किए हैं और 100 फीसदी अंकों के साथ वह टेबल में टॉप पर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जबकि तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. वहीं वेस्टइंडीज टीम हार के साथ बिना अंकों के टेबल में आखिरी स्थान पर है.
दो बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के दो चक्रों के फाइनल में जगह बना चुकी है. हालांकि दोनों बार ( 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया) से उसको हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी अभी टीम इंडिया पहल स्थान पर है. अगर टीम इंडिया इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करती रही तो वह इस बार भी फाइनल में जगह पक्की कर सकती है. बता दें कि प्वाइंट टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है.