WTC Final 2023 india squad announced: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023)  के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में होगी. जानिए टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WTC फाइनल डेट 
7 जून से 11 जून के बीच लंदन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023)  का फाइनल मैच खेला जाएगा. जहां भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. 


रहाणे की टीम में वापसी
बता दें कि मध्यक्रम के बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हुई है. उनके घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. टीम में केएल राहुल को भी स्थान दिया गया है. 


WTC फाइनल के लिए ये होगी भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.


ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया फाइनल का टिकट पहले ही कटा चुकी थी. जिसके बाद भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचे के चांस थे, जहां बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी. अब लंदन में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.