शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से ग्रामीणों को एक बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. अब आपके घर के सामने ही सरकारी राशन की बोरी आ जाएगी. दरअसल, आज से उत्तर प्रदेश में राशन के लिए सिंगल स्टेज डोर-स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की गई है. आज प्रदेश के शाहजहांपुर में डीएम ने राशन से भरे ट्रक को डिलीवरी के लिए रवाना किया. यानी अब सरकारी राशन सीधे गांव में पहुंचेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंगामा क्यों है बरपा- सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज़ ओवर अयोध्या' की लिखीं विवादित बातें पढ़िए सीधे किताब से


पार्दर्शी तरीके से लोगों को मिलेगा राशन
सरकारी राशन की सिंगल स्टेप और डोर स्टेप योजना के तहत डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने राशन से भरा ट्रक भी चलाया. डीएम का कहना है कि इस योजना के तहत पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को राशन मिलेगा.


शिवपाल की पार्टी के नेता भरी सभा में बोले- हम हरीशचंद्र नहीं थे, गुंडागर्दी का रास्ता तो हम ही दिखाए हैं


बचेगा गोदाम के किराए का खर्च
शाहजहांपुर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सबसे पहले राशन से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद ट्रक पर वे ड्राइवर सीट पर बैठे और ट्रक भी चलाया. आपको बता दें कि इस योजना के तहत राशन अब सीधे गांव पहुंचेगा और लाभार्थियों को बांटा जाएगा. जिलाधिकारी का कहना है कि इससे राशन के वितरण में पारदर्शिता तो होगी ही, साथ ही गोदामों को किराए पर लेने का सरकारी खर्च भी बचाया जा सकेगा. 


WATCH LIVE TV