UP IPS Transfer LIST: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, संभल से बुलंदशहर तक बदले आईपीएस अफसर
IPS Transfer List in UP : यूपी में एकबार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए कई आईपीएस का तबादला किया गया है. स्थानांतरित किए गए सभी आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में विभिन्न जिलों में पदस्थ हैं.
लखनऊ : लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में प्रशासनिक कसावट तेज हो गई है. प्रदेश में बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के स्थानांतरण हुए हैं. प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट अभिनव त्यागी को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कुशीनगर स्थानांतरित किया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ आदित्य बंसल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद मुज्जफरनगर स्थानांतरित किया गया है. 2020 बैच के आईपीएस चिराग जैन को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़, विक्रम दाहिया सहायक जनपद पुलिस अधीक्षक झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत, अनुकृति शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से अपर पुलिस अधीक्षक जनपद संभल स्थानांतरित किया गया है. जनपद बरेली में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ अभिजीत कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर, मानुष पारिक को सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर, मनोज कुमार रावत को सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद बुलंदशहर से गोंडा में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
UP मे 18 एडिशनल SP के ट्रांसफर
श्याम देव बने ASP बरेली
प्रवीन सिंह चौहान बने ASP ट्रैफिक गोरखपुर
दिनेश कुमार सिंह-2 बने ASP STF लखनऊ
कृष्णकान्त सरोज बने ADCP वाराणसी
सुधीर जायसवाल बने ASP क्राइम गोरखपुर
अनिल कुमार - 1 बने ASP मैनपुरी
शोएब इक़बाल बने ASP ACO लखनऊ
हरेंद्र प्रताप यादव बने ASP SDRF लखनऊ
अनिल कुमार यादव - 1 बने ASP ऑपरेशन चंदौली
संजय कुमार - 4 बने ASP सिटी शाहजहांपुर
पवन गौतम बने ASP खीरी
जोगेन्द्र लाल बने ADCP प्रयागराज
भीम कुमार गौतम बने ASP देवरिया
प्रेमचन्द्र बने ASP उन्नाव
अनिल कुमार झा बने ASP बलिया
दिनेश पुरी बने ASP 112 लखनऊ
निवेश कटियार का ट्रांसफर निरस्त CBCID लखनऊ मुख्यालय मे ASP बने रहेंगे
श्वेता श्रीवास्तव बनी ASP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड