UP Free Ration: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी खबर है. आज, 12 दिसंबर सरकारी राशन वितरण का महाभियान शुरू होने जा रहा है. राशन यानी गेहूं, चावल तो फ्री मिलेगा ही, साथ में चना, तेल और नमक भी एकदम फ्री मिलने वाला है. बता दें, आयोडाइज्ड नमक और साबुत चना या दाल एक-एक किलो मिलने वाला है. इसके साथ ही, तेल का पैकेट एक लीटर का होगा. इन पैकेट्स पर PM Narendra Modi एवं CM Yogi Adityanath की फोटो भी होगी. गौरतलब है कि इस अभियान का फायदा 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': दिन भर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, फटाफट पढ़ें जानें क्या रहेगा खास?


कौन होंगे लाभार्थी?
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है. केंद्र और राज्य सरकार यह योजना सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को फायदा देगी. इसी के साथ, गरीबों, मजदूरों और किसानों को सरकार की तरफ से इसे बहुत बड़ी मदद के रूप में देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि अफसरों के साथ सांसद और विधायक भी अभियान की निगरानी करेंगे. 


इतना राशन मिलेगा फ्री
बता दें, इस अभियान के तहत प्रति अंत्योदय राशनकार्ड पर 35 किलो खाद्यान्न बांटा जाएगा. इसमें-
20 किलो गेहूं 
15 किलो चावल
1 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक
1 किलोग्राम दाल (साबुत) चना
1 लीटर खाद्य तेल (सरसों तेल/रिफाइंड ऑयल फ्री में दिया जाएगा.


UP Chunav 2022: सपा के साथ गठबंधन करेगा अपना दल? अखिलेश ने अनुप्रिया के सामने रखी शर्त


वहीं, पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 
3 किलो गेहूं 
2 किलो चावल 
और बाकी नमक, चना दाल और खाद्य तेल वितरित किया जाएगा.


4 महीने तक मिलेगा फ्री राशन 
महामारी के दौरान शुरू हुई पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का समापन नवंबर 2021 में हो रहा था. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 3 नवंबर को अयोध्या में ऐलान किया कि राज्य सरकार की ओर से अब होली तक सभी पात्र लाभार्थियों को फ्री राशन मेलेगा. इसके अलावा, केंद्र ने भी इस योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं योगी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त में दे रही है. राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है.


WATCH LIVE TV