योगी सरकार सिपाहियों को देने जा रही दिवाली का तोहफा, इतने हजार जवानों को दी जाएगी पदोन्नति
UP News: योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में सिपाहियों को दिवाली का तोहफा दिए जाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत करीब 20 हजार जवानों को पदोन्नति दी जाएगी. ये जवान सिपाही से मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होंगे.
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने भर्तियों के वादे को पूरा कर दिया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपने दम पर ही इस काम को पूरा कर दिया है. आयोग एएनएम के 8831 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर चुका है. साथ ही 1403 कनिष्ठ सहायकों की चयन प्रक्रिया जल्द पूरी करने जा रहा है. कुल 11000 से अधिक युवाओं को नौकरी इस अविध में देने का लक्ष्य है. 6 माह में 93 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है.इसके अलावा योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में सिपाहियों को दिवाली का तोहफा दिए जाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत करीब 20 हजार जवानों को पदोन्नति दी जाएगी
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार कहते हैं कि कुल 11000 से अधिक युवाओं को नौकरी इस अवधि में देने का लक्ष्य रखा गया है. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात करें तो सालों से एक ही स्थान पर जमे समूह ‘ग’ के कर्मियों के पटल बदल दिए गए हैं. कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुए पदोन्नति की राह खोली गई है. तबादले के इंतजार में सालों से बैठे सरकारी कर्मियों के लिए नीति लाने का लक्ष्य रखा गया है. पदोन्नति प्रक्रिया के इंतजार में बैठे सरकारी कर्मियों को 30 सितंबर तक पदोन्नति देना होगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजे की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने अभी 6 माह हुए हैं. प्रदेश की योगी सरकार 6 माह में 93 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे चुकी है. कॉरियर काउंसिलिंग से 1.42 लाख से अधिक को मार्गदर्शन दिया गया है. प्रदेश में 119 राजकीय महाविद्यालयों में ई लर्निंग पार्क विकसित किए गए हैं. 87 राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था हो चुकी है. प्रदेश के 27 विश्वविद्यालयों द्वारा संस्थानों से 111 अनुबंध किए हैं.
यूपी में शव रखकर प्रदर्शन करना होगा अपराध, नहीं मानने वालों पर होगी दंडात्मकर कार्रवाई
सिपाहियों को मिलेगा दिवाली का तोहफा
इसके अलावा योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में सिपाहियों को दिवाली का तोहफा दिए जाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत करीब 20 हजार जवानों को पदोन्नति दी जाएगी. ये जवान सिपाही से मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होंगे. डीजीपी मुख्यालय ने इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी है.
Bhojpuri Song:खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर साड़ी में देसी गर्ल ने जमकर लचकाई कमर, डांस की हो रही तारीफ