`राहुल गांधी परेशान आत्मा हैं`, झांसी पहुंचे योगी सरकार के मंत्री ने बोला हमला
Jhansi News: नन्दी ने कहा कि पूरा देश क्या कह रहा है, राहुल गांधी खुद ही एक परेशान आत्मा हैं. वहीं, उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से सभी चुनावों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है. इस बार भी ऐसा ही होगा.
झांसी: औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मंगलवार को झांसी में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परेशान आत्मा कहा. राहुल गांधी को परेशान करने के लिए की जा रही ईडी की कार्रवाई के कांग्रेस पार्टी के आरोप पर मंत्री ने यह जवाब दिया. नन्दी ने कहा कि पूरा देश क्या कह रहा है, राहुल गांधी खुद ही एक परेशान आत्मा हैं. वहीं, उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से सभी चुनावों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है. इस बार भी ऐसा ही होगा.
"विपक्ष अपनी पूरी जमीन खो चुका है"
झांसी के ध्यानचंद स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम में मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अफसरों के साथ हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष अपनी पूरी जमीन खो चुका है. जनता ने इनको नकार दिया है. जनता ने 2014 से एक अलख जगाई. जाति और धर्म से ऊपर उठकर वे वोट करते हैं. यही वजह है कि हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वोट का प्रतिशत बढ़ रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास धरातल पर दिखाई दे रहा है.
राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर बोला हमला, कही ये बात
उपचुनाव में किया जीत का दावा
इसके अलावा मंत्री ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उप चुनाव से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव में सक्रिय नहीं होते. कोविड में जब सभी पार्टियों के कार्यकर्ता शानदार एकांत एसी कमरों में शांति से बैठे थे, तब हमारे कार्यकर्ता जान की परवाह किये बगैर लोगों की मदद कर रहे थे. हम लोग हर वक्त काम करते हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, हम इसके लिए काम करते हैं. हमारी जीत सुनिश्चित है.
Agnipath Scheme के समर्थन में उतरे UP के इस गांव के युवा, बोले- करेंगे देश की सेवा
WATCH LIVE TV