लखनऊ/अजीत सिंह: उत्तर प्रदेश को अब 20 नए बड़े अस्पतालों का तोहफा मिलने वाला है. प्रदेश में 50 से लेकर 300 बेड के 20 नए अस्पताल बनाए जाएंगे. इनमें ओपीडी और मरीजों के भर्ती के साथ आईसीयू की सुविधा भी होगी. पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मोड पर डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को मुफ्त मुहैया कराई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम है. मरीजों को प्राइवेट अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेवाओं की तरफ रुख न करना पड़े. इसके लिए नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं. मरीजों को बड़े शहरों की ओर दौड़ना नहीं पड़ेगा. मरीज आसानी से घर के पास ही इलाज करा सकेंगे. साथ ही बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा. गंभीर मरीजों को और बेहतर और जल्द इलाज मिल सकेगा. जांच पर भी दबाव कम होगा.


योगी सरकार एक माह में निपटाएगी सारे भूमि विवाद, वरासत अभियान से निपटेंगे लाखों झगड़े


20 अस्पतालों में होंगे 2300 बेड


यूपी में 50 से 300 बेड के 20 अस्पताल बनाए जाएंगे. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अनुसार, 50 बेड की क्षमता वाले 8 नए अस्पताल बनेंगे और इसमें करीब 400 बेड होंगे. 100 बेड की क्षमता वाले आठ अस्पताल बनेंगे और इसमें 800 बेड होंगे. 200 बेड की क्षमता का एक अस्पताल बनेगा, जबकि 300 बेड क्षमता के तीन अस्पताल बनाए जाएंगे, इसमें 900 बेड होंगे. इन 20 नए हास्पिटल के बनने से 2300 बेड का इजाफा होगा.


Operation Conviction: 30 दिन में अपराधियों का खेल खत्म, जानें क्या है योगी सरकार का ऑपरेशन कनविक्शन


अस्पतालों ये होंगी सुविधा


ओपीडी का संचालन होगा
मरीजों के भर्ती का इंतजाम होगा
मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पीरेटरी मेडिसिन, आर्थोपैडिक्स, महिला रोग, ईएनटी समेत दूसरे विभागों का संचालन होगा
पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी विभाग जाँच की सुविधा होगी
24 घंटे इमरजेंसी व जाँच की सुविधा होगी
कुछ अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा होगी
दवाएं मुफ्त मिलेंगी, फिजियोथेरेपी होगी
मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे
भवन वातानुकूलित होंगे


 


IT Raid in Kanpur: लग्जरी कार के कारपेट में मिला 7 किलो सोना, इनकम टैक्स की महारेड में मिला खजाना