Trending Photos
अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बचे-खूचे दुर्दांत अपराधियों और माफियाओं को और जल्द मिट्टी में मिलाने और ख़त्म करने के लिए प्रदेश सरकार नया कानून लेकर आ रही है. प्रदेश में आम जनता की नींद उड़ा कर चैन की नींद सोने वाले अपराधियों को अब योगी सरकार 30 दिन के अंदर सजा दिलाने के लिए 'ऑपरेशन कन्विक्शन' Operation Conviction लेकर आ रही है.
30 दिन के अंदर ख़त्म होगा अपराधियों का खेल
उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया 'ऑपरेशन कन्विक्शन' में बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मपरिवर्तन, गौकशी के जैसे जघन्य अपराधों में पुलिस पैरवी करके सभी आरोपियों को तीन दिनों के अंदर सजा दिलाएगी. इसी के साथ हर जिले में पोक्सो POCSO, धर्म परिवर्तन जैसे 20–20 अपराधों को चिन्हित करके चार्जशीट फाइल होने के 3 दिन बाद चार्ज फ्रेम करा कर अपराधियों को तीस दिनों में सजा दिलाएगी. अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान पुलिस की प्रभावी पैरवी में चार चांद लगाएंगी.
यह होंगे दायित्व
गवाहों एव माल मुक्द्माती मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने का दायित्व सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं कमिश्नरेट/जनपद प्रभारी का होगा. जनपद प्रभारी अपने कमिश्नरेट जनपद की मॉनीटरिंग सेल की बैठक में मा जनपद न्यायाधीश से समन्वय स्थापित कर चिन्हित अभियोगों की सुनवायी दिन-प्रतिदिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराये जाने का प्रयास करेंगे. सम्बन्धित कमिश्नरेट/जनपद प्रभारी द्वारा चिन्हित अभियोगों में परीक्षण रिपोर्ट को एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वयं FSL से समन्वय स्थापित किया जायेगा. चिन्हित अभियोगों में की जाने वाली पैरवी की मॉनीटरिंग हेतु प्रत्येक कमिश्नरेट/जनपद प्रभारी कार्यालय में एक राजपत्रित अधिकारी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल गठित किया जायेगा. मॉनीटरिंग सेल के द्वारा अभियोगों की दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी. चिन्हित किये गये अभियोगों की साप्ताहिक समीक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय पर एक वेबपोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिससे मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कृत कार्यवाही का नियमित अनुश्रवण किया जायेगा.
WATCH: मंगल का सिंह राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में अब होगा मंगल ही मगंल