लखनऊ : न भारी भरमक बिजली बिल की टेंशन और न बोझिल औद्योगिक नियम कायदों से परेशानी. घर पर उद्योग चलाने वाली महिलाओं को योगी सरकार कई तरह की सौगात देने की तैयारी में है. महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, फोटोकॉपी मशीन लगाने, पापड़, अचार और चिप्स बनाने जैसे छोटे कारोबार में आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कवायद तेज कर दी है. योगी सरकार घर पर रहकर अपना उद्यम करने वाली गृहणियों के लिए ऐसा कानून बनाने जा रही है, जिससे इस तरह के बिजनेस आवासीय क्षेत्रों में भी संचालित किए जा सकें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने का उद्देश्य
नया कानून लाने के पीछे योगी सरकार का उद्देश्य कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना है. इससे महिला सशक्तिकरण भी होगा. राज्य के एमएसएमई विभाग ने बकायदा इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. तय योजना के मुताबिक इन कुटीर उद्योगों को सस्ती दर में बिजली प्रदान की जाएगी. यानी बिजली की दर घरेलू टैरिफ पर होगी. पर्यावरण विभाग को भी इस योजना में शामिल किया गया है. वह ऐसी व्यवस्था बनाएगा जिससे ध्वनि प्रदूषण न हो. 
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में 25 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाने पहुंचा रिक्शाचालक, कायम की ईमानदारी की मिसाल


राज्य के एमएसएमई विभाग का कहना है कि दिल्ली और केरल समेत कई राज्यों में इस तरह की योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं. इस कानून के बनने से महिलाएं घर बैठे ही रोजगार शुरू कर पैसे कमा सकती हैं. अक्सर देखने में आता है कोई भी छोटा रोजगार शुरू करने के लिए घर से बाहर जमीन लेना होता है. घर पर ही रोजगार चलाने की अनुमति से औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े नियमों से महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.


Sidharth Kiara Marriage: सूर्यगढ़ किले में देखें कैसे हो रही हैं तैयारियां