Yogi Sarkar report card: योगी सरकार का कृषि क्षेत्र में रिपोर्ट कार्ड, पीएम किसान से फसल बीमा के भुगतान तक बनाया रिकॉर्ड
Yogi Sarkar report card : योगी सरकार के कल यानी 25 मार्च को 6 साल पूरे होने जा रहे हैं. लेकिन, सरकार ने साल पूरा होने से पहले ही अपने किए कामों का रिपोर्ट कार्ड (Yogi Sarkar report card) पेश कर दिया है.
Yogi Sarkar UP report card Agricultural Sector: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का एक साल कल यानी 25 मार्च को पूरा हो रहा है. इसके एक दिन पहले सरकार की ओर से प्रदेश की कृषि उत्पादन व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. आइए जानते हैं कि योगी सरकार ने अपने 6 साल के कार्यकाल में कृषि उत्पादन को लेकर क्या क्या कदम उठाए.
कृषि उत्पादन का रखा खास ध्यान
योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दो लाख दो हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान देने की बात कही. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.60 करोड़ किसानों को 52190 करोड़ किसानों के खातों में भेजे गए है. वहीं पीएम फसल बीमा योजना के तहत 23 लाख 55 हजार किसानों को 1873000 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र का बीमा दिया गया. सरकार ने खेती बाड़ी में ड्रोन के प्रयोग की शुरुआत करते हुए किसानों को और भी आराम दिया है.
किसानों को सोलर पंपों की सौगात
योगी सरकार ने अपने रिपोर्ट कार्ड में बताया कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को 272570 सोलर पंपों दिए गए हैं. वहीं मानधन योजना के अंतर्गत 249727 किसानों को लाभार्थी कार्ड आवंटन किया गया. रिपोर्टकार्ड में बताया गया कि मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना में मंडी परिषद द्वारा 5730 कृषकों को 834.31 लाख का अनुदान किया गया है. वहीं बाढ़ से फसल बर्बाद हो जाने को देखते हुए 266 बाढ बचाव परियोजनाओं को लागू किया गया है. सरकार ने 36 सिंचाई परियोजनाओं को पूर्ण करते हुए 23.04 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित की है.
नए नलकूपों का किया गया निर्माण
राज्य सरकार ने प्रदेश में करीब 6000 राजयकीय नलकूपों का आधुनिकीकरण किया, तो वहीं 1960 नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण और 1045 खराब राजकीय नलकूपों का पुनर्निर्माण किया है. रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सरकार ने बताया कि करीब 62 जिलों में 842 करोड़ रुपये से 2100 नए नलकूपों के निर्माण किया गया है. नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 12742 करोड़ की 55 सीवरेज परियोजनाएं स्वीकृत की गई है. तो वहीं 28 परियोजनाएं पूर्ण, 17 परियोजनाएं निर्माणाधीन और 10 परियोजनाएं बनाई दी है.
कचरा शोधन का रखा ध्यान
राज्य सरकार ने औद्योगिक कचरा शोधन को ध्यान में रखते हुए पांच नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी है. हर घर नल योजना में 35494 ग्रामों में पाइप पेयजल पहुंचाई है तो वहीं 84.13 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए गए है. योगी सरकार ने 13 सहकारी बैंकों की नई शखाएं खोली है, जिसके माध्यम से किसानों को 8091 करोड़ का फसली ऋण वितरित किए गआए हैं. सरकार ने करीब 8 करोड़ 87 लाख पशुओं का टीकाकरण किया और साथ ही निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 6484 गोआश्रय स्थलों की स्थापना और 1073695 गोवंश संरक्षित किए हैं. तो वहीं लखनऊ-हरदोई की 1000 एकड़ भूमि पर 1200 करोड़ से पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है.
Watch: राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मोदी सरनेम केस में सजा के बाद स्पीकर का फैसला