सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मतगणना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में संभल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति की पहचान असलम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फेसबुक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
आरोपी युवक संभल जनपद के एंचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के शाहपुर सिर पुड़ागांव का है. बताया जा रहा है शाहपुर सिरपुड़ा गांव के रहने वाले युवक ने मतगणना आने के बाद फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी. आरोपी युवक ने अपनी पोस्ट में मतगणना के बाद  योगी आदित्य नाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.


पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
फेसबुक पर युवक की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक असलम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.