शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे ने आधी रात को महिला सहित तीन लोगों को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. इसके बाद खुद पर भी हमला कर घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह था मामला 
शाहजहांपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के सिंजई इलाके की है जहां के रहने वाले आसिफ खान के घर पर देर रात उमर जब्बार खान पहुंचा. जब्बार ने आसिफ को बताया कि उनके परिवार वाले कहीं बाहर गए हुए हैं. दोनों ही लोग पूर्व में परिचित है, जिसके चलते आसिफ उनके घर में रुक गया. देर रात 3:00 बजे उमर जब्बार ने आसिफ की पत्नी तलत जहां पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले के बाद जब्बार ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया. 


प्रेम संबंध बताया जा रही वजह 
मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे महिला और युवक के बीच आपसी संबंध बताया जा रहा है. हमला करने वाला युवक उमर जब्बार और आसिफ की पत्नी के बीच आपसी संबंध थे और फोन पर बातचीत किया करते थे. फोन पर बात करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद यहां जमकर खूनी खेल हुआ है. हालांकि घटना के बाद से परिवार वाले कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.


WATCH: कुंडली में मचा रहा हो कोई भी ग्रह उत्पात, भगवान शिव की कृपा से ऐसे होगा शांत