Aam Adami AAP Party: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, पार्टी से नाराज कई दिग्गजों ने दिया इस्तीफा
Aam Adami AAP Party Uttarakhand: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा. पार्टी के स्टेट कॉर्डिनेटर जोत सिंह बिष्ट के साथ कई बड़े नेताओं ने पार्टी ने नाराज होकर एक साथ दिया इस्तीफा. जानें क्यों नाराज थे इतने सारे नेता?...
Dehradun: बीजेपी, कांग्रेस और तमाम पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हैं वहीं उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एक साथ पार्टी को अलविदा कहते हुए अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने में उत्तराखंड में आप के संयोजक रहे जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी समेत कमलेश रमन और दूसरे कई पूर्व पदाधिकारीयों शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी पर उत्तराखंड में संकट के बादल छा रहे हैं. यहां पार्टी के कई बड़े नेताओं ने एक साथ छोड़ा पार्टी का दामन. इन सभी सदस्यों को काफी समय से निष्क्रियता देखा जा रहा था. बदलते हालात को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है. इसी कड़ी में रविवार को आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ पार्टी का दामन छोड़ दिया है. पार्टी का दामन छोड़ने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और हिम्मत सिंह बिष्ट का नाम शामिल हैं. सूत्रों का मानना है कि उत्तराखंड के कई बड़े नेता आने वाले दिनों में पार्टी छोड़ सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Makar shankranti 2024: उत्तराखंड में धूम धाम से मनाया जाता है घुघुतिया पर्व, गंगा स्नान का विशेष महत्त्व
सूत्रों के अनुसार पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को भंग किया है और पिछले लंबे समय से पार्टी निष्क्रिय चल रही है, उससे पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है. इन हालातों के बीच अब पार्टी में रहना सही नहीं दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली में बैठे नेता उत्तराखंड की बागडोर भी अपने हाथों में ही संभाले हुए हैं. जबकि प्रदेश के नेताओं को कोई भी तवज्जो नहीं दी जा रही थी. इन्हीं सब बातों को देखते हुए अब पार्टी के प्रदेश भर से सैकड़ों नेताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ने का मन बनाया है. जोत सिंह बिष्ट ने हालांकि आने वाले दिनों में राजनीतिक रूप से यह सभी नेता क्या कदम उठाएंगे यह नहीं बताया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोत सिंह बिष्ट जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं. लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. माना जा रहा है कि यह सभी नेता किसी दूसरे दल में एक साथ शामिल हो सकते हैं. उत्तराखंड में भी देशभर की तरह लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए ये किसी तगड़े झटके से कम नहीं है.