Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. निकाय चुनाव को लेकर ताजा अपडेट यह है कि आरक्षण को लेकर आपत्तियों का निपटारा हो गया है. जल्द ही प्रदेश में आचार संहिता लगने की उम्मीद की जा रही है. शासन की तरफ से इनका अध्ययन कर अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव का प्रस्ताव भेजा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक शहरी विकास निदेशालय ने रविवार देर रात प्रदेश के सभी 100 नगर निकायों में मेयर से लेकर चेयरमैन और वार्डों की आपत्तियों का निपाटारा कर दिया है. और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है. अब गेंद सरकार के पाले में है कि वह अंतिम अधिसूचना कब जारी करता है. माना जा रहा है कि इसी सप्ताह उत्तराखंड में निकाय चुनाव का डंका बज सकता है.


टिकट को लेकर घमासान
वहीं, निकाय चुनाव में जोशीले युवाओं और अनुभवी दावेदारों के बिच टिकट को लेकर घमासान दिखाई दे रहा है. निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच में युवा और अनुभवी नेताओं के बीच घमासान की स्थिति देखने को मिल रही है. विरोधाभासी तर्कों ने राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षकों और नेतृत्व को खासी मुश्किल में डाल दिया है.


बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की राय शुमारी चल रही है. जगह-जगह पर कार्यकर्ता राय शुमारी शामिल हो रही है. इसमें यह तय किया जा रहा है कि आखिर में दावेदारों के जीतने के आधार क्या है, प्रत्याशियों का चयन कैसे हो सकता है. राजधानी देहरादून के महानगर कार्यालय में भी लगातार राय शुमारी चल रही है.


श्रेय लेने की होड़
नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. इसी क्रम में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भाजपा के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ.
इस पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्व डिप्टी स्पीकर के बयान निराधार और हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी के कुछ नेता विकास कार्यों का दावा कर रहे हैं, वहीं चौहान तीन साल से विकास कार्य ठप होने की बात कह रहे हैं.


अल्मोड विधायक ने जताया आभार
वहीं, नगर निकाय चुनाव से पहले घमासान के बीच अल्मोड़ा से कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने अपनी विधानसभा में योजनाओं की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सीएम ने 10 योजनाओं का प्रस्ताव मांगा था, जिनमें से कई स्वीकृत हो चुकी हैं, और शेष योजनाओं को स्वीकृत करने के प्रयास जारी हैं.


यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: चुनाव लड़ना है तो फटाफट जमा करवा लें टैक्स, राज्य निर्वाचन आयोग के ये सख्त नियम बढ़ा सकती है परेशानी


 


यह भी पढ़ें : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी, देहरादून सामान्य तो हरिद्वार सीट महिला ओबीसी, देखें पूरी लिस्ट