उत्तराखंड: ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़ को लेकर चिंतित हुए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, सरकार को दी ये नसीहत
सोमवार को उत्तराखंड के ग्रीन जोन वाले इलाकों में ठेके खोलने की छूट के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लोग शराब खरीदने के लिए घर से निकलकर दुकान के बाहर लाइन में लग गए.
देहरादून: लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खुलने के बाद उमड़ी भारी भीड़ पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कोरोना संकट के बीच शराब की दुकाने खोलने जाने का विरोध किया है. दरअसल, सोमवार को उत्तराखंड के ग्रीन जोन वाले इलाकों में ठेके खोलने की छूट के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लोग शराब खरीदने के लिए घर से निकलकर दुकान के बाहर लाइन में लग गए.
''राजस्व से ज्यादा जनता की सेहत का रखना होगा ध्यान''
ठेकों पर उमड़ी भारी भीड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. सरकार को राजस्व से ज्यादा जनता की सेहत का ख्याल रखना होगा. स्पीकर ने त्रिवेंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि राजस्व की चिंता जनता की सेहत के बाद होनी चाहिए.
फैसले पर पुन: विचार करना चाहिए: अग्रवाल
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार को शराब की दुकान खोलने के आदेश पर एक बार फिर विचार करना चाहिए. शराब की दुकानों पर जुट रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब तक कोरोना संक्रमण को दूर रखने के लिए की गई मेहनत व्यर्थ हो जाएगी.