सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे विधायकी की शपथ, 14 जून से शुरू हो रहा विधानसभा बजट सत्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज यानी सोमवार को विधायक के रूप में शपथ लेंगे. धामी दोपहर एक बजे विधायक पद की शपथ लेंगें. आज इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज यानी सोमवार को विधायक के रूप में शपथ लेंगे. धामी दोपहर एक बजे विधायक पद की शपथ लेंगें. आज इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगी.शपथ ग्रहण को लेकर विधानसभा में पूरी तैयारी की गई हैं. विदित हो कि विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान राज्य के बजट को पारित करने के साथ ही सरकार की ओर से कई विधायी कार्य भी कराए जाने हैं.
इससे पहले रविवार यानी कल सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा केदार नाथ और बद्रीनाथ सहित सभी देवी-देवताओं की अनुकंपा और जनता के आशीर्वाद से कल चंपावत की महान जनता के विधायक के रूप में शपथ लूंगा.
धामी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिन में 12:30 बजे किया जाएगा. मुख्यमंत्री करीब 1:00 बजे शपथ ग्रहण लेंगे. पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 31 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. चंपावत उपचुनाव में करीब 62 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 3 जून को नतीजे घोषित हुए थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. धामी ने 55 हजार से अधिक मतों से अपने प्रतिद्वंदी निर्मला गहतोड़ी को शिकस्त दी थी. सीएम धामी ने जितने मतों के साथ जीत हासिल की उतने मत प्रदेश के कई विधायकों को नहीं मिले.
बिना विधायक का चुनाव जीते संभाली प्रदेश की कमान
गौर हो कि बिना विधायक का चुनाव जीते पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री के पद की शपथ 23 मार्च को ली थी. संवैधानिक बाध्यता होने की वजह से 6 महीने में उन्हें विधानसभा का चुनाव जीतना था. ऐसे में महज 3 महीने के भीतर ही सीएम पुष्कर सिंह धामी फिर से विधायक चुनाव जीत गए और रिकॉर्ड मतों से जीत को हासिल की.
उत्तराखंड बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक
उत्तराखंड बीजेपी विधानमंडल दल की रविवार शाम को बड़ी बैठक है. सीएम आवास के जनता दर्शन हॉल में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी. सदन की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रियों व विधायकों के साथ बैठक है.
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रुट डायवर्ट किया गया है. आम लोगों की कुछ दिनों तक परेशानी बढ़ जाएगी. उनको जाम की परेशानी से दो-चार होना होगा.
विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक
कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र का एजेंडा सोमवार को तय होगा. उत्तराखंड विधानसभा में 13 जून को कार्य मंत्रणा समिति और विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक होगी. शाम 4 बजे विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में विधान मण्डल दल के नेताओं की बैठक होगी. 4:30 बजे ही विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी होगी. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन का बिजनेस तय किया जाएगा. कार्यमंत्रणा समिति बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य , प्रीतम सिंह कांग्रेस विधायक, बीजेपी विधायक खजानदास, बसपा विधायक मो शहजाद मौजूद रहेंगे.
मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है विधानसभा का बजट सत्र
14 जून से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सीएम धामी बजट सत्र में शिरकत करेंगे. बजट सत्र कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह फुल फ्लैश बजट होगा. इसमें उत्तराखंड के विकास के रोड मैप की तस्वीर भी बजट सत्र में देखने को मिलेगी जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काम कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड के विकास की झलक देखने को मिलेगी. सीएम धामी इस बात को कह चुके हैं कि उत्तराखंड के विकास को लेकर उनकी सरकार कटिबद्ध है और उस दिशा में काम कर रही है. फिलहाल बजट सत्र के दौरान प्रदेश में कई नई योजनाओं को शुरू करने के बारे में प्लान तैयार किया जाएगा.
WATCH LIVE TV