राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 जून 2022 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिटायर आईएएस रामविलास यादव की गिरफ्तारी हुई. विजिलेंस ने उन्हें विजिलेंस के मुख्यालय से गिरफ्तार किया था. बता दें कि 22 जून को वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में ब्योरा देने के लिए विजिलेंस मुख्यालय आए थे, लेकिन 2:15 बजे रात में विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया है. जिसकी सुनवाई 6 जुलाई को होनी है, लेकिन पेशी पहले  4 जुलाई को विजिलेंस ने कोर्ट में याचिका दायर करके 1 दिन की रिमांड ले ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आय से अधिक 522 गुना संपत्ति का पता लगा
सूत्रों का कहना है कि जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उसके बारे में एक बार फिर से रामविलास यादव से पूछताछ होगी. साथ ही कई स्थानों पर ले जाकर भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि देहरादून में भी कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है. अब तक उनकी आय से अधिक 522 गुना संपत्ति का पता लगा है. 


कंफर्म टिकट मिलने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां जानें Tatkal Ticket Booking का आसान तरीका


रामविलास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
जिस तरह से पुलिस विजिलेंस जांच कर रही है, ऐसे में रामविलास यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. फिलहाल, उनके बेटे और बेटी को भी विजिलेंस तलब कर चुकी है. सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सवालों का जवाब ना तो बेटे ने दिया और ना ही बेटी ने. आपको बता दें कि 11 जून को विजिलेंस ने उत्तराखंड में देहरादून और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और लखनऊ में छापेमारी की कार्रवाई की थी. जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.


लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कांप्लेक्स तोड़ने के भेजे नोटिस
वहीं, बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी रामविलास यादव के परिजनों को नोटिस भेजा है. लखनऊ में बने उनके कांप्लेक्स को तोड़ने के लिए 1 महीने का वक्त दिया है. एलडीए ने कहा है कि अगर उनका परिवार कांप्लेक्स तोड़ लेता है, तो किसी तरह से शुल्क नहीं वसूला जाएगा. अगर कांप्लेक्स को तोड़ने के लिए एलडीए को सामने आना पड़ता है, तो उसके लिए उन्हें उसका शुल्क भी देना पड़ेगा. ऐसे में रामविलास यादव की आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं.


Jamun Benefits: इन बीमारियों को जड़ से उखाड़ देते हैं जामुन के बीज और छाल, ऐसे करें इस्तेमाल


WATCH LIVE TV