विनोद कांडपाल/नैनीताल: अपनी एक्टिंग से 90 के दशक में अपनी सुपरहिट फिल्म आशिक़ी से दर्शकों के दिल मे जगह बनाने वाले सुपरस्टार राहुल रॉय आज़कल नैनीताल जिले की हसीन वादियों में हैं. भवाली गागर स्थित एक रिसोर्ट में अभिनेता राहुल रॉय पिछले एक हफ्ते से रुके हुए हैं. राहुल यहां कुछ दिन औऱ रुकेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड संक्रमण रुकने के बाद बढ़ा रावण का कद, पुतला बनाने वाले कारीगरों को बेहतर की उम्मीद


उत्तराखंड की वादियों में तरोताजा महसूस कर रहे राहुल
पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्वस्थ होने के बाद अब राहुल खुद को उत्तराखंड की वादियों में तरोताजा महसूस कर रहे हैं. अभिनेता राहुल रॉय के मुताबिक उत्तराखंड में टूरिज्म और फिल्म शूटिंग की असीम संभावनाएं हैं. इसके लिए वह पूर्णतया स्वस्थ होने के बाद आने वाले दिनों में शूटिंग की योजना भी तैयार कर रहे हैं. 


राहुल ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
राहुल रॉय ने देश के युवाओं से अपील की है की वे नशे से बचे, खुद भी नशे के प्रति जागरूक हों और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता जताई है, क्या है अभिनेता राहुल रॉय का अगला प्लान औऱ नैनीताल की वादियों में कैसा महसूस कर रहे हैं.


फिल्‍म आशिक़ी से की फिल्मी सफर की शुरुआत
राहुल रॉय बॉलीवुड और टेलीविजन में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं. राहुल रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत  ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिक़ी से की थी. इसके बाद वे रोमांटिक फिल्म सपने साजन के, नसीब, फिर तेरी कहानी याद आई, में दर्शकों को काफी पसंद आए. 


रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के विनर
राहुल रॉय को एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब की आजीवन सदस्यता से भी सम्मानित किया गया है. 2006 में राहुल रॉय ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन एक में हिस्सा लिया और विजता बने. राहुल ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया.


अयोध्या में है भगवान श्रीराम की कुलदेवी का मंदिर, एक शिला में तीन महाशिक्तयों का संगम, मुरादें होती हैं पूरी


जंगल में बसा है लेहड़ा देवी का मंदिर, अज्ञातवास के दौरान मां ने पांडवों का दिया था जीत का आशीर्वाद


WATCH LIVE TV