देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ आपदा को लेकर सचिवालय में मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत शासन के सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. इनके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री इस बैठक में अधिकारियों से जोशीमठ आपदा पर विस्तृत चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जोशीमठ को लेकर बैठक होनी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया पलटवार
हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विपक्ष पर करारा वार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बातें उचित नहीं है, बजट में रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं. उत्तराखंड को भी इस बजट में भी बहुत कुछ मिला है. वहीं, सतपाल महाराज ने जोशीमठ आपदा पीड़ितों को जोशीमठ में विस्थापित किए जाने की बात कही.


बजट में उत्तराखण्ड को मिली बड़ी सौगात
सतपाल महाराज का कहना है कि विपक्ष बजट पर आरोप प्रत्यारोप कर रहा है, यह उचित नहीं है. बजट में रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं. उत्तराखंड के लिए भी 504 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार द्वारा जारी बजट से उत्तराखंड में रोड़ कनेक्टिविट और रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है. 


बनेंगे 11 नए रेलवे स्टेशन
सतपाल महाराज ने कहा प्रदेश में नए एयरपोर्ट बनाने की रूपरेखा तय की जा रही है. निश्चित रूप से आने वाले समय में उत्तराखंड में रोजगार के नए नए अवसर पैदा होंगे. उत्तराखंड राज्य में 11 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, इससे देश के कोने-कोने से लोग हरिद्वार और उत्तराखंड पहुंच सकेंगे. सभी रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे. इससे पर्यटन और रोजगार भी बढ़ेगा.


जोशीमठ का किया दौरा
जोशीमठ आपदा को लेकर कैबिनेट मंत्री का कहना है कि जोशीमठ आपदा के बाद मेरे द्वारा वहां का दौरा किया गया था. जोशीमठ आपदा ग्रस्त क्षेत्र में आता है. सबको पहले ही पता था कि वहां क्या स्थिति होने वाली है, क्योंकि वहां बड़ी बड़ी बिल्डिंग के बनाई गई थी.  


2013 में आई थी बड़ी आपदा
2013 की आपदा में भी उत्तराखंड का काफी नुकसान हुआ था. मगर हमारे द्वारा अच्छा कार्य किया गया. मेरे द्वारा देश के रक्षामंत्री को पत्र लिखा गया है कि आर्मी कैंप को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए. इससे हम आपदा पीड़ितों को जोशीमठ में ही विस्थापित कर सकते हैं. आने वाली चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं.


WATCH: GIS 2023: लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक निवेश का महाकुंभ, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा