Joshimath Demolition : जोशीमठ में चला बुलडोजर, डेंजर जोन में मलारी होटल को गिराने की तैयारी
Joshimath Demolition :जोशीमठ आपदा के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. आपदा स्थल के पास सालों से किए गए अतिक्रमण पर अब प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.
देहरादून: जोशीमठ आपदा को लेकर राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की 2 टीम तैनात हैं. वाडिया जियो फिसिकल की एक और टीम भेजी जा रही है. सिस्मोलॉजिकल स्टडी आईआईटी रुड़की जॉटेक्निकल स्टडी आईआरएस लैंड मूवमेंट की जानकारी जुटा रहा है. गुरुवार को यहां अतिक्रमण विरोधी मुहिम शुरू की गई.इसके तहत डेंजर जोने में आने वाले भवन व होटल पर कार्रवाई की गई. जोशीमठ आपदा को लेकर अब तक 73 परिवारों को राहत राशि 3 लाख 65 हजार की दी गयी है.
देहरादून जोशीमठ आपदा के संदर्भ में सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि भवनों की संख्या जिनमें दरार उनकी संख्या बढ़कर 760 , 4 वार्डों के 128 भवन असुरक्षित , 169 परिवार विस्थापित किये गए हैं. लखनऊ IG रेंज तरुण गाबा के निर्देशन में लखनऊ परिक्षेत्र में गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. दो सप्ताह का अभियान चलाकर 30 अभियुक्तों की जिसमें 9 अभियुक्तों पर ईनाम घोषित किया गया है, उन्हें गिरफ्तारी कर लिया गया है. जोशीमठ के दौरे से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार दोपहर 12 राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. इस दौरान मुआवजे को लेकर बड़ा निर्णय हो सकता है.
WATCH: जोशीमठ त्रासदी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना