Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में आज कितने बजे निकलेगा चांद, यहां देखिए समय व पूजा विधि
Karwa Chauth 2022 Chand Nikalne Ka Samay: देहरादून, नैनीताल में आज चांद निकलने का समय देखिए...
Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time in Uttarakhand: हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए करवा चौथ (Karva Chauth 2022) का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल यह व्रत 13 अक्टूबर यानी आज है. सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन उपवास रखती हैं. रात में चांद के दीदार के बाद का अपना व्रत खोलती हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि आज उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में महिलाएं कितने बजे चांद का दीदार कर सकेंगी.
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय (Uttarakhand Chand Nikalne Ka Samay)
1. देहरादून में चांद 08 बजकर 02 मिनट पर निकलेगा.
2. नैनीताल में चांद 07 बजकर 59 मिनट पर निकलेगा.
3. ऋषिकेश में चांद 08 बजकर 02 मिनट पर निकलेगा.
4. हरिद्वार में चांद 08 बजकर 03 मिनट पर निकलेगा.
5. हल्द्वानी में चांद 07 बजकर 59 मिनट पर निकलेगा.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Do's & Don'ts: करवा चौथ पर सुहागिनें भूलकर भी ना करें ये काम, वरना व्रत का नहीं मिलेगा फल
भारत के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय (Karwa Chauth Par Chand Kab Dikhega)
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
बैंगलौर- 08 बजकर 40 मिनट पर
असम - 07 बजकर 11 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
व्रत समय - सुबह 06:20 से रात 08:09 बजे तक
अवधि - 13 घण्टे 49 मिनट
पूजा मुहूर्त - शाम 05:54 बजे से 07:09 बजे तक
अवधि- 01 घण्टा 15 मिनट
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय- रात 08:09 बजे
WATCH: करवा चौथ पर व्रत रखने वाली महिलाएं भूलकर भी ना करें काम, वरना हो जाएगा अनर्थ
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी में अगर चल रही है अनबन,करवा चौथ के दिन कर लें ये उपाय, सदा बना रहेगा प्यार