Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड सरकार का युवाओं को 40 करोड़ का तोहफा, स्वरोजगार के लिए बड़ा ऐलान

प्रीति चौहान Mar 15, 2023, 16:26 PM IST

Uttarakhand Budget 2023 Live: भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट बुधवार को पेश होगा. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे. प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है.

Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड विधानसभा सत्र (Uttarakhand Session) के तीसरे दिन बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) दोपहर 2 बजे बजट पेश किया. गैरसैंण उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन है. उत्तराखंड में इस बार 76592 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया. पिछली बार 65 हजार करोड़ का बजट था. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • Uttarakhand Budget 2023

  • गैंरसेण घाटे का बजट पेश किया गया. इसके लिए कुल 77 हजार 407 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 

  • Uttarakhand Budget 2023
    चार धाम यात्रा/मार्गों पर आधारभूत सुविधाओं के निर्माण/विकास हेतु रू. 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
    पर्यटन विभाग अन्तर्गत चारधाम एवं विभिन्न स्थानों के लिए भूमि क्रय के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया. 
    उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय के लिए 51 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना में छात्रवृत्ति के लिए 11 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    मिलेट मिशन के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    स्थानीय फसलों में प्रोत्साहन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    अटल आयुष्मान योजना के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया.
    मेडिकल कॉलज तथा नर्सिंग कॉलजे के निर्माण के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया.

     

  • किसके लिए क्या प्रावधान 
    पॉलीहाउस के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 
    मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 
    मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़ का प्रावधान
    इंटेरप्रीनियरशिप योजना हेतु 30 करोड़ का प्रावधान किया गया. 
    टिहरी झील का विकास के निर्माण हेतु रुपये 15.00 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 

  • Uttarakhand Budget News : उत्तराखंड सरकार ने 76,592 करोड़ का बजट पेश किया

    उत्तराखंड सरकार ने गैरसैंण विधानसभा में बुधवार को 76,592 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें वीरता पुरस्कार पर निशुल्क यात्रा, शौर्य स्थल के लिए 1.5 करोड़, शौर्य स्थल के लिए 20 करोड़ रुपये जैसी अहम घोषणाएं शामिल हैं. मिशन दालचीनी शुरू किया गया है. 40 मिनट में देहरादून से उत्तरकाशी तक ड्रोन से दवा पहुंचाने की के पॉयलट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की तैयारी है. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Highlights : उत्तराखंड के बजट की मुख्य विशेषताएं

  • Uttarakhand Budget 2023 Employment Jobs : उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा

    उत्तराखंड में पेपर लीक केस (Paper Leak Case), भर्ती परीक्षाओं (Bharti Pariksha) में धांधली और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जूझ रही पु्ष्कर सिंह धामी सरकार ने युवाओं को बड़े तोहफे का ऐलान किया है. उत्तराखंड सरकार ने बागवानी, कृषि, स्व उद्यम, स्वयं सहायता समूहों और स्वरोजगार (Self Employment) को बढ़ावा देने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट रखा है. कोरोनाकाल में दिल्ली नोएडा जैसे शहरों से उत्तराखंड की ओर रिवर्स माइग्रेशन देखने को मिला था. सरकार चाहती है कि इन्हें देवभूमि में ही रोजगार दिया जाए.

  • Uttarakhand Budget 2023 : वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने 76 हजार 592 करोड़ का बजट किया पेश

    वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा- हमारा लक्ष्य सशक्त उत्तराखंड को प्राप्त होना है. हम समावेशी विकास की तरफ बढ़ रहे है. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम हो रहे हैं. रोड सेफ्टी पर भी फोकस होगा, एयर कनेक्टिविटी पर भी कार्य हो रहा है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने 76 हजार 592 करोड़ का बजट सदन में पेश किया

  • Uttarakhand Budget 2023 Employment : उत्तराखंड सरकार ने स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान

    उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ी राज्य से पलायन को रोकने के लिए बड़ा ऐलान किया है. उसने स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उत्तराखंड के बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए यह सबसे बड़ी घोषणा है.

  • Uttarakhand Budget 2023 Women : मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए 20 करोड़

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री बजट 2023 को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए करीब 20 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है. आंगनबाड़ी वर्करों के लिए 9500 रुपये के करीब मानदेय अब मिलेगा. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Women : वित्त मंत्री ने बजट में कहा, उत्तराखंड की नौकरियों में 30 फीसदी महिला आरक्षण

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री बजट 2023 को लेकर कहा कि उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी महिला आरक्षण को पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लागू किया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अतिरिक्त धनराशि के साथ 9300 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Women : वित्त मंत्री ने बजट में कहा, उत्तराखंड की नौकरियों में 30 फीसदी महिला आरक्षण

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री बजट 2023 को लेकर कहा कि उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी महिला आरक्षण को पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लागू किया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अतिरिक्त धनराशि के साथ 9300 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है. 

  • Uttarakhand Budget 2023 : वित्त मंत्री ने बजट में कहा, रोड कनेक्टिविटी औऱ हेली कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि चारधाम केदारनाथ बद्रीनाथ यात्रा के साथ पूरे राज्य में रोड कनेक्टिविटी और हेली कनेक्टिविटी को बेहतर करेंगे. साथ ही सड़कों का नया जाल बिछाया जाएगा.

  • Uttarakhand Budget 2023 : वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा- एयर कनेक्टिविटी पर भी हो रहा कार्य 

    वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा- हमारा लक्ष्य सशक्त उत्तराखंड को प्राप्त होना है. हम समावेशी विकास की तरफ बढ़ रहे है. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम हो रहे हैं. रोड सेफ्टी पर भी फोकस होगा, एयर कनेक्टिविटी पर भी कार्य हो रहा है.

  • Uttarakhand Budget 2023 : वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल पढ़ रहे हैं बजट

    वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल बजट पढ़ रहे हैं. सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया, इको सिस्टम हो रहा तैयार, मुख्यमंत्री के दिये मूल मंत्र सरलीकरण समाधान ओर निस्तरिकरण को लेकर चल रही है. बजट को लेकर जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम हुए. ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मध्यमों से सुझाव लिए गए हैं.

  • Uttarakhand Budget 2023 :एनसीसी कैडेट्स का बजट बढ़ाया गया

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना के तहत छात्रों के लिए प्रोत्साहन स्कीम शुरू की गई है. उत्तराखंड में एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण का बजट बढ़ाया गया है. सुशासन की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

  • Uttarakhand Budget 2023 : नकल विरोधी कानून में उम्रकैद की सजा

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून पेश किया है. इसमें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. युवाओं के लिए समय पर भर्ती परीक्षा आयोजित होंगी.

  • Uttarakhand Budget 2023 :उत्तराखंड बजट विधानसभा में पेश

    उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सप्तकिरण योजना पेश करने के साथ बजट पेश किया. इसमें जोशीमठ संकट को देखते हुए जलवायु परिवर्तन को लेकर भी बड़ा प्रावधान किया गया है. 

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live : विधानसभा के बाहर फूलदेई त्योहार को लेकर पूजा अर्चना

  • Uttarakhand Budget 2023 :  उत्तराखंड बजट में रोजगार और युवाओं पर फोकस रहेगा

    उत्तराखंड में बीजेपी की दूसरी बार सरकार बनी है, जिसमें पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार किसी बड़ी सौगात का ऐलान उनके लिए कर सकती है. देहरादून में बेरोजगार संघ का हाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ था. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:खिलाड़ियों से संबंधित सवाल पूछा 
    गैरसैंण निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने खिलाड़ियों से संबंधित सवाल पूछा 1500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति से केसे ओलम्पिक के खिलाड़ी तेयार होंगे
  • Uttarakhand Budget 2023 Live:गैरसैंण प्रश्नकाल हुआ समाप्त
    गैरसैंण प्रश्नकाल हुआ समाप्त
  • Uttarakhand Budget 2023 Live:विधानसभा अध्यक्ष ने की सभी विधायकों से सदन चलाने की अपील 
    बजट पेश होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सदन में सभी विधायकों से सदन चलाने की अपील की है.

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड विधानसभ सत्र का आज तीसरा दिन
    भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों का प्रदर्शन जारी है. विपक्ष सत्र में नहीं आया, जिसके चलते विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही 11.15 बजे तक सदन स्थगित कर दी गई.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड विधानसभ सत्र का आज तीसरा दिन
    भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों का प्रदर्शन जारी है. विपक्ष सत्र में नहीं आया, जिसके चलते विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही 11.15 बजे तक सदन स्थगित कर दी गई.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: नियम 310 के तहत भर्ती परीक्षाओं का मामला कांग्रेस ने उठाया

    प्रीतम सिंह ने उठाया मुद्दा
    नियम 58 में स्पीकर ने स्वीकार की

    अब प्रश्नकाल शुरू
    कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने राशन की दुकानों में घटिया राशन का मामला उठाया

    खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सदन में दिया जवाब
    5 सालों में घटिया राशन की कोई शिकायत नहीं मिली

    नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा खराब राशन की शिकायतें रोजाना मिलती हैं
    विभागीय मंत्री ने कोई औचक निरीक्षण नहीं करवाया

    विधानसभा के पटल पर आएंगे आज 12 विधेयक।।
    1.उत्तराखंड मत्स्य अधिनियम संशोधन विधेयक 2022।

    2.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 2016) (संशोधन) विधेयक।
    3.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2022।

    4.उत्तराखंड पेंशन हेतु अहरकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधायक 2022।
    5.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1960) (संशोधन) विधेयक

    6.उत्तराखंड सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2022।
    7.उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक।

    8.यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की संशोधन विधेयक 2023।।
    9.उत्तराखंड सेवा का अधिकार संशोधन विधेयक 2023।

    10.नकल विरोधी विधेयक।।
    उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित संसाधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधायक 2023।

    11.सरकारी अनुदान अधिनियम 1895 (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2023।
    12.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 (संशोधन) विधेयक।।

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी 
    कांग्रेस की तरफ से भराड़ीसैंण विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया और भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है.

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: कांग्रेस विधायकों का धरना प्रदर्शन शुरू
    सत्र का आज तीसरा दिन, सदन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना प्रदर्शन शुरू

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: महिलाओं-युवाओं के लिए खुल सकता है पिटारा

    उत्तराखंड की उम्मीदों का बजट आज, महिलाओं- युवाओं पर होगा फोकस, किसान और एजुकेशन पर भी जोर

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पेश करेंगे बजट

    उत्तराखंड विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश होगा. राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे.

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: राज्य सरकार के कामों का किया उल्लेख
    प्राचीन मंदिरों के आसपास पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण, अमृत सरोवर योजना के तहत जल निकायों का निर्माण और अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने जैसे राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी उल्लेख किया.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: धामी सरकार पेश करेगी उत्तराखंड का बजट
    राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य की मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना का जिक्र किया जिसके तहत अल्पसंख्यक समुदायों की छात्राओं में ड्रॉपआउट दर कम करने के उद्देश्य से समुदाय की मेधावी छात्राओं को अधिकतम 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है.

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: धामी सरकार पेश करेगी बजट
    बजट को लेकर धामी सरकार का दावा है कि बजट जनता के हित का होगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश होगा.

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: उधमसिंह नगर SSP के खिलाफ रखा गया विशेषाधिकार हनन का मामला
    उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में जारी बजट सत्र के दूसरे दिन शून्य काल में जसपुर से कांग्रेस सदस्य आदेश चौहान ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में रखा. जिसे अध्यक्ष ने अदालत में विचाराधीन होने की सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया था.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: कांग्रेस के 15 विधायक दिनभर के लिए निलंबित
    विधानसभा की कार्यवाही ​कई बार स्थगित हुई और 15 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:महिलाओं को राजकीय सेवाओं में 10% आरक्षण 
    राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड में स्थायी रूप से रहने वाली महिलाओं को राजकीय सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैजित आरक्षण देने के लिए कानून लागू किया है. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: बजट सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना
     बता दें कि इस बजट सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. राज्य में कांग्रेस अंकिता हत्याकांड और भर्ती परीक्षा घोटाले पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहा है.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  कांग्रेस ने की थी जमकर नारेबाजी
    बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस सदस्यों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के दौरान कथित भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में रखा
    प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में जारी बजट सत्र के दूसरे दिन शून्य काल में जसपुर से कांग्रेस सदस्य आदेश चौहान ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में रखा था. 

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  नकल अध्यादेश पर सदन में आज होगी चर्चा
    गैरसैंण उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन आज सदन में आज 12 पुनर्स्थापित संशोधित विधेयक रखे जाएंगे.  नकल अध्यादेश पर सदन में आज होगी चर्चा
  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  उत्तराखंड के भरारीसैंण में हो रहा है बजट
     उत्तराखंड में बागवानी और कृषि को लेकर भी तमाम घोषणाएं हो सकती हैं. उत्तराखंड के भरारीसैंण में हो रहा है बजट. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु सिंह खंडूरी ने कल सभी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया था.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा
    16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी. यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान
    वित्त मंत्री के मुताबिक बजट समावेशी होगा और इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान होंगे.  संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो महत्वपूर्ण हैं, उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: विधानसभा की कार्यवाही ​कई बार स्थगित
    कांग्रेस विधायकों ने अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के निर्णय का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके कारण विधानसभा की कार्यवाही ​कई बार स्थगित हुई और 15 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया. 

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने किया जमकर हंगामा
    इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को निरस्त किए जाने पर जमकर हंगामा किया.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:उत्तराखंड में बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन 
    विधानसभा में तीसरे दिन राज्य का बजट पेश किया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) उत्तराखंड (Uttarakhand) का बजट पेश करेंगे. विधानसभा का ये सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) स्थित भराड़ीसैंण (Bhararisen) में हो रहा है. 

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: पर्यटन नीति और खनन नीति पर सरकार का ज्यादा जोर 
    सरकार महिलाओं के प्रति नीति, युवाओं, पर्यटन नीति और खनन नीति पर सरकार का ज्यादा जोर रहेगा. लोकसभा चुनाव के एक साल पहले ये बजट पेश किया जा रहा है.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड में इस बार 80 हजार करोड़ का बजट
    पिछली बार 65 हजार करोड़ का बजट था.

     

  • Uttarakhand Budget 2023 Live:  वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान 

    वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे. प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link