राम अनुज/देहरादून : चारधाम यात्रा मार्ग पर कृषि विभाग उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद का आउटलेट खोलने जा रहा है. इस संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने और अधिक जानकारी दी है. उनका कहना है कि यात्रा मार्गों में 200 स्थानों पर आउटलेट खोले जाएंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं की आर्थिक स्थिति
इन आउटलेट पर स्थानीय उत्पाद बेचे जा सकेंगे. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी है कि प्रदेश में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्थानीय उत्पादों को बेचेंगी।
उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने कहा है कि पिछले साल चार धाम यात्रा में तकरीबन 44 लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार की यात्रा में 50 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. ऐसे में आउटलेट के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार कदम उठा रही है।


यहां मुख्य रूप से बुरांश, माल्टा, हिन्सार  और आंवला जूस मिलेगा, इसके साथ ही शहद, मशरूम, कैंडी भी आउटलेट का हिस्सा होगा. इस निर्णय का सफल क्रियान्यवन हो सके इसके लिए उद्यान विभाग के उपनिदेशक रैंक के अफसरों को नोडल बनाया गया है. बतौर नोडल इस बात का ध्यान रखना होगा कि यात्रियों को सुगमता से स्थानीय उत्पाद उपलब्ध हो सके. 


चारधाम यात्रा के समय 12 वितरण केंद्र
चारधाम यात्रा के समय 12 वितरण केंद्र होंगे जिसमें हरिद्वार के साथ ही पौड़ी में 1-1 और राजधानी देहरादून में 2 वितरण केंद्र बनाए जाएंगे. इसी तरह टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में भी 2 वितरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए तो आउटलेट्स को खोला ही जाएगा, यहां तक कि इन आउटलेट्स पर किसानों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाए उत्पादों को भी बेचने के उद्येश्य से रखा जाएगा.


ध्यान देने वाली बात है कि आज से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गया. यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों की सफल व सुरक्षित यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री से चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने यात्रा की व्यवस्थाओं और सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से देव दर्शन की व्यवस्था के लिए सीएम धामी का आभार जताया।


यह भी पढ़ें-  Heatwave Alert : हीट वेव से बचने के लिए अपनाएं मात्र 10 रुपये का यह नुस्खा, शरीर में बनी रहेगी ठंडक


यह भी पढ़ें- Sita Navami 2023: कब है सीता नवमी, जानें जानकी जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


Watch: रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे रामानंद सागर की रामायण के 'राम'