दीपावली का तोहफा: देहरादून से दिल्ली के बीच आज से इलेक्ट्रिक बसें शुरू, यात्रियों को बस में मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं
Dehradun to Delhi Bus: आज से यात्री इलेक्ट्रिक बसों से देहरादून से दिल्ली का सफर कर सकते हैं.
देहरादून/राम अनुज: उत्तराखण्ड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. उत्तराखण्ड परिवहन निगम अब राजधानी देहरादून से दिल्ली के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों को संचालित कर रहा है. परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने शनिवार को चार इलेक्ट्रॉनिक बसों को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रियों को इन बसों में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. वे आराम से अपना सफर तय कर सकेंगे.
जल्द शुरू होंगी 150 नई इलेक्ट्रिक बसें
परिवहन मंत्री ने कहा, जिस तरह से बीएस-6 की बसों को चलाने की बात हो रही है. उस दिशा में उत्तराखण्ड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. आने वाले दिनों में डेढ़ सौ नई इलेक्ट्रिक बसों को भी शुरू करने का प्लान है. इसके अलावा 200 सीएनजी वाहनों को भी संचालित करने की योजना है, जिसकी टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UP-उत्तराखंड की छोरियों का कमाल,एशिया कप में श्रीलंका को हरा चैंपियन बनी भारतीय टीम
इन बसों से नहीं होगा प्रदूषण
वर्तमान में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा डीजल एवं सीएनजी बसें चल रही हैं. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा विद्युत बसों का संचालन किया जा रहा है. उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा परीक्षण के रूप में देहरादून-दिल्ली मार्ग पर 04 बसें आज से शुरू हो गयी हैं. ये बसें इलेक्ट्रिक हैं. इनमें शून्य प्रदूषण है.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
1. ये बसें सुपर लग्जरी श्रेणी की हैं. इनमें आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जर, रीडिंग लाइट तथा अधिक लेग स्पेस उपलब्ध है.
2. इन बसों में इंजन न होने के कारण इनसे कोई ध्वनि भी नहीं होती है.
3. इन बसों में 45 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं.
4. इन बसों की क्षमता 300 किलोवाट है.
5. यह बस एक बार चार्जिंग होने पर लगभग 300 किमी चल सकती है.
6. बस एक यूनिट विद्युत में लगभग एक किलोमीटर चल सकेगी.
7. मार्ग पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसलिए मार्ग के मध्य में भी फास्ट चार्जिंग की व्यवस्था की गयी है.
खोजो तो जानें: आपकी तरफ ही देख रही है बिल्ली, 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं आप?
इलेक्ट्रिक बसों का संचालन वर्तमान में सिटी बसों के रूप में ही हो रहा है. इन बसों के शुरू होने से यात्रियों को देहरादून-दिल्ली मार्ग पर आरामदायक बस सेवा उपलब्ध होगी. बस संचालन सफल होने पर राज्य के अन्दर एवं अर्न्तराज्यीय मार्गों पर 50 इलेक्ट्रिक बसों को संचालन किया जाना प्रस्तावित है.