India win Women Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप जीता है. टीम को जीत दिलाने में यूपी उत्तराखंड की दीप्ति सिंह और स्नेहा राणा ने भी अहम भूमिका निभाई.
Trending Photos
Womens Asia Cup T20 2022: वुमेंस एशिया कप का खिताब भारतीय महिला ने टीम ने अपने नाम किया है. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारतीय टीम की जीत में यूपी और उत्तराखंड की दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारतीय टीम ने 9वें ओवर में मैच जीतकर रिकॉर्ड आठवीं बार पर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
ताश के पत्तों की तरह ढह गई श्रीलंकाई टीम, 65 रन पर हुई ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारतीय टीम की सधी और घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर महज 65 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. टीम को पहला झटका 8 रन के स्कोर पर लगा. स्कोर्डबोर्ड पर अभी एक ही रन जुड़ा था कि टीम को 9 रन के स्कोर पर एक के बाद एक तीन झटके लगे. भारतीय टीम की ओर से रेनुका सिंह ने 3 विकेट और गायकवाड और स्नेहा राणा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
यूपी-उत्तराखंड की छोरियों ने की घातक
वुमेंस एशिया कप के फाइनल मुकाबले में यूपी की दीप्ति सिंह और उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने घातक गेंदबाजी की. दीप्ति सिंह ने जहां 4 ओवर में मात्र 7 रन ही दिए. वहीं स्नेहा राणा ने चार ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. बता दें, दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन पूरी टूर्नामेंट में बेहद खास रहा. जिसकी बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है. वहीं रेनुका सिंह को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया है. वहीं, भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 51 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई.
WATCH: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानें 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी और क्या मिलेंगे फायदे