देहरादून: गैरसैंण के उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद धामी सरकार ने आज बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है. उत्तराखंड विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल तकरीबन 76 हजार 592 करोड़ का बजट पेश किया. आइए आपको बताते हैं धामी सरकार के इस बजट की 10 खास बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. उत्तराखंड में पेपर लीक जैसे मुद्दों से आगे बढ़ते हुए धामी सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकार ने बागवानी, कृषि, स्व उद्यम, स्वयं सहायता समूहों और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. सरकार चाहती है कि इन्हें देवभूमि में ही युवाओं को रोजगार दिया जाए.


2. उत्तराखंड की धामी सरकार ने शहीद कोष के लिए 1.5 करोड़ का बजट दिया है. इसके अलावा खटीमा में सीएसडी कैंटीन के लिए एक करोड़ और सैनिक विश्राम गृह के लिए 2 करोड़ दिए गए हैं. वहीं, शौर्य स्थल के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है.


3. उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने बजट 2023 में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए तकरीबन 20 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान किया है. इसके अलावा धामी सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय के बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. अब उन्हें 9500 रुपये मानदेय मिलेगा. 


4. उत्तराखंड बजट 2023 में बच्चों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए हफ्ते में दो बार दूध. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को हफ्ते में दो दिन दूध और खजूर के लिए खास बजट दिया गया है. वहीं, सीएम महिला पोषण के लिए 20 करोड़ और नंदा-गौरी योजना के लिए 282.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.


5. धामी सरकार मेधावी छात्रों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है. इसके तहत छात्रवृत्ति के लिए बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं, लड़कियों की साइकिल के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय के लिए 51 करोड़ दिए गए हैं. इसके अलावा 10 राजकीय विद्यालयों को विकसित किया जाएगा. इतना ही नहीं प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है.


6. आपको बता दें कि एनसीसी कैडेट्स को खास बजट दिया गया है. वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में 39 हजार एनसीसी कैडेट्स हैं. सभी कैडेट्स को 15 की जगह अब 45 रुपया प्रतिदिन डाइट के लिए मिलेगा.


7. उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि चारधाम केदारनाथ बद्रीनाथ यात्रा के साथ पूरे राज्य में रोड कनेक्टिविटी और हेली कनेक्टिविटी को बेहतर करेंगे. साथ ही सड़कों का नया जाल बिछाया जाएगा.


8. उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सप्तकिरण योजना पेश करने के साथ ही बजट पेश किया. बजट में उन्होंने जोशीमठ के संकट को देखते हुए जलवायु परिवर्तन को लेकर बजट में प्रावधान किया है. 


9. धामी सरकार के उत्तराखंड बजट 2023 में सभी कॉलेजों को 4जी कनेक्टिविटी से लैस करने का प्रावधान किया गया है. वहीं, माध्यमिक विद्यालयों को विकसित किया जाएगा. इसके अलावा स्मार्ट क्लास भी तैयार किए जाएंगे. वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बजट में 169 करोड़ का प्रावधान किया गया है.


10. आपको बता दें कि हर विभाग को बजट दिया गया हैं. आइए जानते हैं किस विभाग को कितना बजट मिला. दरअसल, आबकारी विभाग 81 करोड़ 26 लाख 1 हजार, पुलिस एवं जेल 256 करोड़ 18 लाख 80 हजार 900, शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति 10 हजार 459 करोड़ 55 लाख 30 हजार रुपये, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण 4 हजार 217 करोड़ 87 लाख 32 हजार रुपये, जल आपूर्ति आवास एवं नगर विकास 2 हजार 525 करोड़ 69 लाख 11 हजार रुपये, सूचना विभाग को 140करोड़ 33 लाख 59 हजार रुपये, कल्याण योजनाओं के लिए 2 हजार 850 करोड़ 24 लाख 51 हजार रुपये, श्रम और रोजगार के लिए 552 करोड़ 86 लाख 51 हजार, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़ 15 लाख 57 हजार रुपये और सहकारिता विभाग के लिए 344 करोड 18लाख 24 हजार रुपये मिले हैं.


वहीं, ग्राम्य विकास विभाग के लिए 3272 करोड़ 53 लाख 2 हजार रुपये, सिंचाई एवं बाढ़ के लिए 1443 करोड़ 42 लाख 40 हजार रुपये, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ 33 लाख 69 हजार रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़ 83 लाख 10 हजार रुपये, उद्योग विभाग के लिए 461 करोड़ 31 लाख 13 हजार रुपये, परिवहन विभाग के लिए 453 करोड़ 72 लाख 26 हजार रुपये, खाद्य विभाग के लिए 930 करोड़ 11 लाख 78 हजार रुपये, पर्यटन विभाग के लिए 302 करोड़ 4लाख 76 हजार रुपये और वन विभाग के लिए 1081 करोड़ 58 लाख 87 हजार दिए गए हैं.