देहरादून: उत्तराखण्ड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) ने की अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (Second List) की जारी कर दी है. इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाचा शिवपाल को घर बुलाकर अब दहलीज के अंदर नहीं घुसने दे रहे अखिलेश, प्रसपा को गठबंधन में सिर्फ एक सीट देने तैयार


दूसरी लिस्ट में 14 प्रत्याशी
दूसरी सूची में 14 नामों की घोषणा हुई है. केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. पहली सूची में 16 प्रत्याशी नाम फाइनल हुए थे. कुल 30 सीटों पर प्रत्याशियों नाम का ऐलान किया गया है.पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य 40 सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दावा किया जा रहा है


बीजेपी-कांग्रेस के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल की भूमिका
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद अब तक 4 विधानसभा चुनाव हुए हैं और बीजेपी और कांग्रेस को 2-2 बार सरकार बनाने का मौका मिला. ज्यादातर सीटों पर यही दोनों दल मुख्य मुकाबले का हिस्सा रहे हैं. मैदानी जिलों की कुछ सीटों पर बसपा व सपा मुकाबले का तीसरा कोण बनते हैं तो पर्वतीय जिलों में उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय भी इस भूमिका में नजर आते हैं. इस बार पहाड़ में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.


14 फरवरी को मतदान
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की तारीख 31 जनवरी है.


UP Chunav 2022: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव, यूपी चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा खेला


WATCH LIVE TV