राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही नई योजना की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत अब एटीएम की तर्ज पर उत्तराखंड में राशन कार्ड धारक आनंद ले सकेंगे. खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फूड ग्रेन एटीएम की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है. जिससे बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड धारक अनाज को ले सकेंगे. उनका बकाया कि इस तरह की शुरुआत उड़ीसा और हरियाणा जैसे राज्य में हो चुकी है. अब उत्तराखंड राज्य में भी फूड ग्रेन एटीएम की शुरुआत होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा प्लान
आपको बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग इस योजना को पहले पार्क पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का प्लान तैयार कर रहा है. इसके लिए एटीएम कार्ड के तर्ज पर राशन कार्ड बनाया जाएगा. जिस तरह जरूरत के वक्त हम बैंकों के एटीएम से पैसा निकालते हैं, ठीक वैसे ही उत्तराखंड में इस मशीन से अनाज भी ले सकेंगे.


IRCTC ने शुरू की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए परेशान


उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही योजना 
खाद्य मंत्री ने कहा, "विश्व खाद्य योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू हो रहा है. इस बाबत मंजूरी भी मिल चुकी है. बता दें कि वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही है. इस योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा. 


Benefits of Makhana and Kishmish: मखाने और किशमिश का मेल करेगा कमाल, इतनी सारी हेल्थ परेशानियां चुटकियों में हो जाएगी दूर


जून अंत तक होगी योजना की शुरुआत
मंत्री ने बताया, " इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी. यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह ही काम करेगा. मशीन को बड़े-बड़े अनाज भंडार ड्रमों से जोड़ा जाएगा. यहां आकर दिए गए स्थान पर राशन कार्ड धारक को अंगूठा लगाना होगा. इस मशीन में अनाज की कीमत की नगद राशि डालकर या फिर ऑनलाइन शुल्क जमा कराना होगा. इसके बाद मशीन में बने एक होल पर अपनी थैली लगाना होगा. तय समय में मशीन से अनाज बाहर आ जाएगा. इस मशीन से कार्ड धारक को गेहूं, चावल व दाल मिल सकेगा. फिलहाल, इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत जून अंत तक कर दी जाएगी.


WATCH LIVE TV