उत्तराखंड बीजेपी ने 19 जिलों में बनाए नए जिलाध्यक्ष, लिस्ट में देखें किसे-कहां मिली जिम्मेदारी
भाजपा ने नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर न ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की गयी की गयी है.
राम अनुज/देहरादून: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उत्तराखंड के नवीन संगठनात्मक जिलों और उनके जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लिस्ट जारी की गई है.
भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची
संगठनात्मक आधार पर गठित 19 जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी सत्येंद्र राणा उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष बने रमेश मैखुरी चमोली , महावीर पंवार रुद्रप्रयाग , राजेश नौटियाल टिहरी , मीता सिंह देहरादून ग्रामीण , सिद्धार्थ अग्रवाल देहरादून महानगर ऋषिकेश से रविन्द्र राणा , संदीप गोयल हरिद्वार , शोभाराम प्रजापति रुड़की , सुषमा रावत पौड़ी की जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत कोटद्वार , गिरीश जोशी पिथौरागढ़ , इंदर सिंह फर्स्वाण बगेश्वर , लीला बिष्ट रानीखेत , रमेश बहुगुणा अल्मोड़ा निर्मला मेहरा चंपावत , प्रताप बिष्ट नैनीताल , गुंजन सुखीजा काशिपुर , कमल जिंदल उधमसिंहनगर
भाजपा ने घोषित किये नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा
भाजपा ने नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर न ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की गयी की गयी है.
उत्तरकाशी के लिए सतेंद्र राणा
टिहरी- राजेश नौटियाल
चमोली- रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग- महावीर पवार
देहरादून -ग्रामीण मिता सिंह
देहरादून- महानगर सीदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश- रविंद्र राणा
हरिद्वार- संदीप गोयल
रुड़की- सोभाराम प्रजापति
पौड़ी- सुषमा रावत
कोटद्वार- विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़- गिरीश जोशी
बागेश्वर- इंद्र सिंह फ़र्शवाण
रानीखेत- लीला बिष्ट
अलमोड़ा -रमेश बहुगुणा
चम्पावत -निर्मल मेहरा
नैनीताल- प्रताप बिष्ट
काशीपुर गुंजन सुखीजा
ऊधम सिंह -नगर कमल जिंदल
केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष के नामों का पैनल
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से अनुमोदन मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया. अब सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में जल्द ही जिला इकाइयों के गठन करेंगे.