देहरादून: उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जिसमें  महिलाओं को फायर ब्रिगेड विभाग में शामिल किया जा रहा है. पुलिस ने भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में रोजाना 400 महिलाएं अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है, फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद महिला अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी और फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 हजार 4 सौ  महिला अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
फायर ब्रिगेड विभाग की भर्ती परीक्षा में 11 हजार 4 सौ  महिला अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में रोजाना 400 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. भीषण गर्मी के बीच आयोजित इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों में गजब का का उत्साह देखने को मिल रहा है. यह प्रक्रिया आगामी एक महीने तक चलेगी इस दौरान नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट खुद मौके पर मौजूद रह कर फिजिकल टेस्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


Weather Update: खुशनुमा होने वाला है यूपी-उत्तराखंड का मौसम! जानें कब मिलेगी राहत


फिजिकल टेस्ट के लिए हैं 5 अलग-अलग सेक्शन 
फिजिकल टेस्ट के 5 अलग-अलग सेक्शन हैं, जिसमें टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है. सबसे पहले 11 सेकंड में 50 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रोइंग, शटल दौड़, स्किपिंग, लॉन्ग जंप और नापतौल शामिल हैं. 


Watch live TV