Weather Update: खुशनुमा होने वाला है यूपी-उत्तराखंड का मौसम! जानें कब मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1187530

Weather Update: खुशनुमा होने वाला है यूपी-उत्तराखंड का मौसम! जानें कब मिलेगी राहत

बताया जा रहा है कि यूपी के सबसे गर्म जिले बांदा में भी 2 दिन बाद जाकर तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट देखी गई है. पहले यहां तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था, अब यह टेंपरेचर 45.2 डिग्री तक पहुंचा है...

Weather Update: खुशनुमा होने वाला है यूपी-उत्तराखंड का मौसम! जानें कब मिलेगी राहत

UP-Uttarakhand Weather: दो दिन से भीषण गर्मी का रिकॉर्ड बनाने वाले इस मौसम में लोगों को थोड़ी राहत भरी सांस मिली है. बताया जा रहा है कि टेंपरेचर में करीब 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आगे आने वाले 2-3 दिन में भी मैक्सिमम तापमान में गिरावट होगी. 

खोजो तो जानें: सामने बैठी बिल्ली क्या दिखी आपको? फटाफट ढूंढकर दिखाइए

बताया जा रहा है कि यूपी के सबसे गर्म जिले बांदा में भी 2 दिन बाद जाकर तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट देखी गई है. पहले यहां तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था, अब यह टेंपरेचर 45.2 डिग्री तक पहुंचा है. वहीं, झांसी में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार के मुकाबले दो दिन से यहां का तापमान काफी कम दर्ज किया गया है. आगरा में भी मौसम में हल्की ही सही, लेकिन राहत मिली है. 47.7 डिग्री सेल्सियस से अब तापमान घटकर 45 डिग्री पर आ गया है. 

धूल भरी आंधी के आसार
इतना ही नहीं, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज जैसे शहरों के तापमान में भी हल्के उतार-चढ़ाव महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के आने की वजह से यूपी में गर्मी में जरा गिरावट आई है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि वेस्ट यूपी में पूर्वी-पश्चिमी हवाएं एक्टिव हैं, जिस वजह से धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. ये हवाएं 30-40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं.

Health Tips: अगर आप भी डिप्रेशन के हैं शिकार, तो इन फूड्स को खाने से भूलकर भी न करें इंकार

उत्तराखंड में भी बदल रहा मौसम
देश के अलग अलग राज्यों में जहां प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है, तो उत्तराखंड में मौसम खुशगवार बन गया है. प्रदेश के जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पारा न्यूमतम से नीचे जाएगा. 18 मई यानी कल तक राज्य में बरसात के साथ तेज हवाओं का असर रहेगा. इसके बाद 20 मई से 24 तक राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. सैलानियों के साथ ही किसानों के लिए भी यह बदलाव सुखद रहने वाला है.

WATCH LIVE TV

Trending news