Prayagraj News: प्रयागराज में 4800 हेक्टेयर में सजाई जाएगी महाकुंभ नगरी, शीर्ष समिति की बैठक में होने हैं बड़े निर्णय
Mahakumbh 2025: फाफामऊ से अरैल के बीच लगभग 4800 हेक्टेयर में तंबुओं की नगरी तैयार की जाएगी. ये नगरी लोक लुभावन होगी जिसका क्षेत्रफल पिछले कुंभ की अपेक्षा डेढ़ गुना अधिक होगा. इस संबंध में अस्थायी कार्यों को लेकर प्रस्ताव 16 अगस्त को शीर्ष समिति की बैठक में रखा जाना है.
प्रयागराज: महाकुंभ-2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. फाफामऊ से अरैल के बीच लगभग 4800 हेक्टेयर में ताबूतों की नगरी बसाने की रूपरेखा को तैयार किया गया है. ताबूतों की इस लोक लुभावन नगरी को बसाने को लेकर काफी समय से चर्चा थी. पिछले कुंभ की तुलना में इस नगरी का क्षेत्रफल डेढ़ गुना ज्यादा है. बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को शीर्ष समिति की बैठक होनी है जिसमें अस्थायी कार्यों का प्रस्ताव रखा जाना है. जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के द्वारा की जाएगी. Mahakumbh 2025
महाकुंभ के अस्थायी कार्यों का खाका तैयार
इस बार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि करीब करीब 40 करोड़ की संख्या में श्रद्धालुओं का आना हो सकता है जिस पर गौर करते हुए इस संबंध में तैयारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. लखनऊ में जो मुख्य सचिव की प्रस्तावित मीटिंग है उससे पहले महाकुंभ के अस्थायी कार्यों का एक खाका तैयार कर लिया गया है. पीडब्ल्यूडी के कुंभ मेला डिवीजन की तरफ से मेलाधिकारी के सामने अस्थायी कार्यों का प्रस्ताव पेश किया गया है. Mahakumbh 2025
549 करोड़ रुपये की लागत
इस बार पांटून पुल, चकर्ड प्लेट वाली सड़कें व अस्थायी पुलिया को बनाने की तैयारी है जिसकी लागत 549 करोड़ रुपये है. पिछली बार कुंभनगरी को 3200 हेक्टेयर क्षेत्रफल बसाया गया और इस बारे इसे बढ़ाकर 4800 हेक्टेयर कर दिया गया है. प्रयागराज में हर साल संगम की रेती पर माघ मेला लगता है तो वहीं हर 6 साल में अर्धकुंभ होता है, वहीं 12 वर्ष में महाकुंभ आता है. इसमें देश भर से श्रद्धालु संगम की डुबकी लगाते हैं, इतना ही नहीं विश्वभर पर्यटक महाकुंभ के लिए पहुंचते हैं. Mahakumbh 2025
और पढ़ें- UP Weather News: संतकबीर नगर, कुशीनगर समेत इन 8 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, इन जगहों पर अलर्ट
और पढ़ें- UP Assembly: विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू, पहले दिन इन मुद्दों पर हो सकता है जोरदार हंगामा
Gyanvapi Survey Update: व्यास जी के तैखाने की क्या है सच्चाई परिवार के शख्स ने उठा दिया राज से पर्दा