Bhadhoi News: भदोही जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर ने हाल ही में जेल में बंद गैंगस्टर एक्ट के आरोपित पूर्व विधायक विजय मिश्र के करीबी और पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख नंदलाल पांडेय की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. विधायक ने इसे असंवैधानिक बताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने  इस मामले में किसी तरीके की नरमी बरतने के संकेत नहीं दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज तर्रार आईपीएस मीनाक्षी
आईपीएस मीनाक्षी कात्यायन एक कर्तव्यनिष्ठ और साहसी अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के घर से एक नाबालिग घरेलू सहायिका को मुक्त कराने की कार्रवाई की, जिससे उनकी पहचान और चर्चा में आ गई. मीनाक्षी कात्यायन 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और झारखंड के रांची की मूल निवासी हैं. 


एम्स में थी जूनियर डॉक्टर 
उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की और इसके बाद एम्स में जूनियर डॉक्टर के रूप में काम किया. सरकारी नौकरी में आने से पहले उन्होंने बैंक से लोन लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई की थी. वह अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली और जनता के प्रति अपनी निष्ठा के लिए जानी जाती हैं.


फर्जी पट्टा कराने वालों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नंदलाल को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया, जबकि औराई के खेमईपुर इलाके में 40 बीघा ग्राम समाज की जमीन का फर्जी पट्टा कराने वाले लोगों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 


उनका कहना है कि नंदलाल के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज और मृतक को जिंदा दिखाकर बैनामा कराने का मामला पहले ही दर्ज किया गया था, लेकिन गैंगस्टर एक्ट का इस्तेमाल एक दबाव के तहत किया गया है.


पुलिस अधीक्षक ने टिप्पणी देने से किया मना
इसके अलावा, विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी व्यक्ति के दबाव में आकर नंदलाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. हालांकि, खेमईपुर में जो फर्जी पट्टे हुए हैं, उनमें प्रमुख लोगों के रिश्तेदार शामिल हैं, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही. इन आरोपों पर जब पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.


यह भी पढ़ें : Loudspeaker Removal: पुलिस ने उतरवाए 322 लाउडस्पीकर, वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम


यह भी पढ़ें : परीक्षा पे चर्चा में 1.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, नोएडा-गाजियाबाद आगे, पीएम मोदी का शहर वाराणसी समेत पूर्वांचल पीछे


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!