Mirzapur News: मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में दिनदहाड़े एक खौफनाक घटना सामने आई है. एक अनजान व्यक्ति ने घर में अकेली महिला गीता देवी पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि अमानवीय तरीके से उनके पूरे शरीर पर नमक डालकर उन्हें प्रताड़ित किया. यह भयानक घटना तब सामने आई जब घायल अवस्था में गीता देवी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी घटना... 
सेमरा गांव निवासी गीता देवी अपने घर पर अकेले रहती थीं. उनके बेटे और बेटी बाहर पढ़ाई करते हैं. अचानक एक अनजान व्यक्ति गीता देवी के घर आया और खुद को उनके बेटे का परिचित बताते हुए कहा कि वह उनके बेटे के कहने पर कुछ कागजात लेने आया है. बातचीत के दौरान उसने गीता देवी से पानी मांगा. जब गीता देवी पानी लेने के लिए अंदर गईं, तभी उस व्यक्ति ने उन पर अचानक हमला कर दिया. उसने गीता देवी को कमरे में बंद कर दिया और प्रताड़ित करने के बाद वहां से फरार हो गया. हमलावर ने महिला के चेहरे, आंख, नाक और मुंह समेत पूरे शरीर पर नमक डाल दिया. इस भयावह अमानवीय हरकत ने महिला को गहरे जख्म दिए.


पड़ोसियों की मदद से हुआ खुलासा
पड़ोसियों ने बताया कि गीता देवी के घर से आवाजें आ रही थीं, और बाहर से ताला बंद था. यह सुनकर घास काटने वाली महिलाओं ने गांव के लोगों को सूचना दी. गांव वालों ने ताला तोड़कर गीता देवी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों और अमानवीय प्रताड़ना के कारण देर शाम उनकी मौत हो गई.


पुलिस ने की जांच शुरु 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि चोरी या लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है, क्योंकि महिला का मोबाइल और आभूषण घर में ही पाए गए हैं. पुलिस अब तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि अनजान व्यक्ति ने महिला पर इतना क्रूर हमला क्यों किया. मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है.


बेटी ने बताई मार्मिक व्यथा
घटना की सूचना मिलने के बाद गीता देवी की बेटी पूजा सिंह वाराणसी से मिर्जापुर अपने घर पहुंची. पूजा ने बताया कि उसकी मां के शरीर के कई हिस्सों में चोटें थीं और नमक डालने से उनके घाव और गंभीर हो गए थे.


यह भी पढ़ें: Ghazipur News: जिंदा पति को मृत बता लेती रही विधवा पेंशन, तीन साल बाद ऐसे हुआ खुलासा


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !