Deoria Encounter: निहाल हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस अब तक दबोच चुकी है छह हत्यारोपी
Deoria Encounter: देवरिया जनपद में आज इलाका गोलियों की आवाज से दहल उठा. शनिवार सुबह हत्या में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं. अभियुक्त के पैर में गोली लगी है.
पुरेश त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निहाल सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाश दीपक मिश्र को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली. पुलिस ने पास अवैध असलहा बरामद किया है. इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
7 नवंबर को हुई थी निहाल सिंह की हत्या
आपको बता दें विगत सात नवंबर को सुरौली थाना क्षेत्र के जदू परासिया गांव के पास शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. वह देवरिया स्थित अपने मकान पर आ रहे थे. जिसमें पांच अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. एक अभियुक्त दीपक मिश्रा इस मामले में वांछित चल रहा था. आज उसको सुबह भोर में बिशनपुर तिराहे के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि दीपक भागने की फिराक में है.
पुलिस ने घेराबंदी की और दीपक को पकड़ने की कोशिश की. दीपक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि हत्या में वांछित अभियुक्त के पैर में गोली लगी है उसके पास अवैध असलहा भी बरामद हुआ हैं. पुलिस ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन बाइकों की टक्कर में दो मासूम बच्चों समेत पांच की मौत