Jaunpur New SP Dr Kaustubh:  यूपी में रविवार को बलिया से लेकर बाराबंकी तक 15 जिलों के आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. इनमें अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ का नाम भी शामिल है, जिनको जौनपुर जिले का एसपी बनाया गया है. डॉक्टर कौस्तुभ 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह इससे पहले महराजगंज, वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर और संत कबीर नगर के एसपी रह चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईमानदार अफसरों में गिनती
डॉ. कौस्तुभ की गिनती ईमानदार और तेजतर्रार अफसरों में होती है. शांत नजर आने वाले डॉ. कौस्तुभ ने एसपी रहते कई घटनाओं में अपराधियों को जेल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. साथ ही कई मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया. एसपी रहते उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ ही बेगुनाहों को जेल जाने से बचाने में भी कोई कोताही नहीं बरती. यही नहीं दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया.


2015 बैच के आईपीएस
2015 बैच के आईपीएस डॉक्टर कौस्तुभ बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. इसके बाद पटियाल से एमएस किया. डॉक्टर कौस्तुभ का पहले प्रयास में रेलवे में सिलेक्शन हुआ लेकिन उनकी इच्छा आईपीएस बनने की थी. दूसरे प्रयास में  उनको सफलता मिली. उनकी पहली पोस्टिंग अंडर ट्रेनी के तौर पर वाराणसी में हुई. इसके बाद वह नोएडा के एएसपी पद पर रह चुके हैं.


गोरखपुर-महराजगंज के भी एसपी रहे
डॉ. कौस्तुभ ने जुलाई 2019 में गोरखपुर में एसपी सिटी के रूप में कार्यभार संभाला. करीब डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद उन्हें संतकबीरनगर में एसपी के पद पर तैनात किया गया. महराजगंज के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद वह अंबेडकरनगर के एसपी बने. अब उनको जौनपुर जिले की कमान सौंपी गई है.


यह भी पढ़ें - कौन हैं जांबाज आईपीएस अविनाश पांडे, पीलीभीत में आतंकियों को ढेर किया, इनकम टैक्स अफसर की नौकरी छोड़ पहनी थी खाकी