Varanasi News: पनीर लबाबदार की जगह थाली में निकला चिकन का पीस, वाराणसी में सपा नेता के होटल की करतूत
Varanasi News: वाराणसी के एक नामी होटल में पर्यटकों ने पनीर आर्डर किया तो थाली में चिकन परोस दिया गया. इसके बाद पर्यटकों ने होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
Varanasi News: वाराणसी घूमने गए पर्यटकों को खाने में पनीर की जगह चिकन परोस दिया गया. इसके बाद पर्यटकों ने डायल 112 पर होटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पर्यटकों ने आक्रोश जताया है. यह पहली दफा नहीं है जब पर्यटकों को वेज की जगह नॉनवेज खाना परोसा गया है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बताया गया कि होटल सपा नेता का है. बाद में घटना की जानकारी होने पर डीएम ने जांच के आदेश दे दिए.
यह है पूरा मामला
दरअसल, 9 पर्यटकों का एक दल वाराणसी घूमने आया था. सभी पर्यटक शिवपुर स्थित होटल अद्रिका में रुके थे. 9 पर्यटकों में से चार शाकाहारी हैं और पांच मांसाहारी थे. आरोप है कि बुधवार रात को नॉन वेजीटेरियंस ने बाहर से खाना आर्डर किया. वहीं, शाकाहारी पर्यटकों ने होटल में ही पनीर लबाबदार आर्डर कर दिया. आरोप है कि होटल द्वारा पनीर लबाबदार की जगह चिकन परोस दिया गया. खाने के दौरान पनीर में चिकन का पीस निकलने पर पर्यटक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.
डायल 112 पर की शिकायत, पर कार्रवाई नहीं
पर्यटकों ने बताया कि इसकी सूचना डायल 112 पर दी. आरोप है कि पर्यटकों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की. होटल मैनेजर का कहना है कि गलती से पनीर की जगह चिकन परोस दिया गया. पर्यटकों से माफी भी मांगी. वहीं, पर्यटकों का कहना है कि जब होटल का किचन दिखाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगे. हम लोग किचन में पहुंचे तो वहां पता चला ये कढ़ाई में चिकन और पनीर दोनों फ्राई कर रहे हैं.
पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले भी घूमने आए पर्यटकों को शाकाहारी भोजन की जगह नॉनवेज खाना परोसा गया. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से पर्यटक निराश हैं. पीड़ितों ने वाराणसी पुलिस को मेल कर शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के 4 बार अध्यक्ष रहे मालवीय, बापू ने क्यों दी महामना की उपाधि, BHU के लिए सौ साल पहले जुटाए थे करोड़ों
यह भी पढ़ें : Varanasi News: वाराणसी में लगेगा रोजगार का महामेला, पूर्वांचल के कई जिलों से रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं में होड़