IAS Akshat Varma Success Story: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्मे और पले-बढ़े अक्षत वर्मा ने मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया, जो हर सिविल सर्विस अभ्यर्थी का सपना होता है. हाल ही में वाराणसी के   म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर नियुक्त किए गए.  2017 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षत वर्मा की कहानी प्रेरणा से भरी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
अक्षत वर्मा के पिता अयोध्या जिला अस्पताल में चिकित्सक हैं. उनकी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल, अयोध्या से हुई, जहां वह हमेशा से ही एक होनहार छात्र रहे.  12वीं के बाद उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और आईआईटी रुड़की में दाखिला लिया. यहां से बीटेक की डिग्री पूरी की. पढ़ाई के दौरान उन्हें चीन के प्रतिष्ठित बीजिंग जियाओतोंग विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप करने का भी मौका मिला. 


सिविल सेवा की ओर रुझान
बीटेक के दौरान ही अक्षत ने तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज में जाना है. बीटेक के बाद उनकी नियुक्ति सड़क परिवहन मंत्रालय में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में हुई. हालांकि, उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था. नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. 


पहला प्रयास में IRS अधिकारी बने
अक्षत ने 2015 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी और 667वीं रैंक हासिल की. उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में चुना गया और इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर काम करने लगे. लेकिन उनका सपना अभी भी अधूरा था. वह जानते थे कि उन्हें आईएएस बनने के लिए एक और मौका चाहिए.


दूसरा प्रयास में आईएएस बनने का सफर
अक्षत ने नौकरी करते हुए ही दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी. इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और 2016 में उन्होंने बेहतर रैंक हासिल की. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में उनका चयन हुआ. 27 अप्रैल, 2018 को शाहजहांपुर में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभाला. 


प्रशासनिक यात्रा
2019: शाहजहांपुर में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवा दी.
2019: उन्नाव में कंबाइंड मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त हुए. 
2021: सीतापुर में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यभार संभाला.
2024: वाराणसी के म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर नियुक्त हुए.


इसे भी पढे़: कौन हैं एसीपी सुकन्या शर्मा, पिता के डॉक्टर के सपने को पूरा कर फिर बनी पीसीएस अफसर


कौन हैं गाजियाबाद की एसीपी लिपि नगाइच, 23 साल में आईपीएस बन सच कर दी ज्योतिषी की भविष्यवाणी


बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!