Chanakya Fellowship: यूपी में युवाओं को हर महीने 80 हजार तक का स्टाइपेंड, बीटेक-एमटेक और पीएचडी वालों को सीधा फायदा
Chanakya Fellowship: यूपी में बीटेक, एमटेक और पीएचडी कर रहे युवा चाणक्य फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत उन्हें हर महीने 80 हजार रुपये तक की फेलोशिप मिल सकती है.
Chanakya Fellowship: यूपी में युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आईआईटी बीएचयू में चाणक्य फेलोशिप शुरू की गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर फेलोशिप का लाभ उठा सकते हैं. चाणक्य फेलोशिप में हर महीने 10 हजार से 80 हजार रुपये की फेलोशिप दी जाएगी. इस फेलोशिप के लिए यूजी, पीजी, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं आवेदन प्रोसेस.
ऐसे होगा चयन
आईआईटी बीएचयू में चाणक्य यानी कांप्रेहेन्सिव एंड होलिस्टिक एडवांसमेंट ऑफ नेशनल नॉलेज यील्ड एंड एनालिटिक्स फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए यूजी, पीजी, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल तक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस फेलोशिप के तहत छात्रों को न्यूनतम 10 प्रति महीने से 80 हजार रुपये तक की फेलोशिप दी जाएगी. यह अधिकतम तीन साल तक तक फेलोशिप दी जाएगी. पूरे सत्र आवेदन की प्रक्रिया चलती रहेगी. महीने के अंतिम में आए आवेदनों की कट ऑफ लिस्ट तैयार की जाएगी.
10 हजार से 80 हजार तक फेलोशिप
चयनित बीटेक के छात्रों को 10 हजार रुपये और एमटेक छात्रों को 12400 प्रति महीने फेलोशिप मिलेगी. वहीं, पीएचडी में जेआरफ को 37 हजार, एसआरएफ को 42 हजार और पोस्ट डॉक्टोरल फेलो को 80 हजार रुपये मिलेंगे. बताया गया कि इस फेलोशिप का पूरा नाम टीआईएच-आईडीएपीटी चाणक्य फेलोशिप प्रोग्राम है. इसमें डाटा एनालिटिक्स एंड प्रिडिटिक्व टेक्नोलॉजी यानी कि भविष्य की तकनीकी पर काम करना होगा. सेलेक्शन के लिए एक प्रपोजल बनाना होगा. इसे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही अपलोड करना होगा.
किस छात्र को कितनी फेलोशिप
कोर्स राशि (हजार) अवधि (महीने में)
बीटेक 10 हजार 10 महीने
एमटेक 12,400 रुपये 12 महीने
पीएचडी 37 हजार 3 साल
पोस्ट डॉक्टोरल फेलो 80 हजार 6 से 24 महीने
यह भी पढ़ें : UP Police Constable Result 2024: तैयार होने लगे फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान, रिजल्ट जल्द आने के मिले संकेत
यह भी पढ़ें : यूपी में कहां हैं सरकारी नौकरी, UPPSC और RO ARO के एक पद पर 2600 दावेदार, 15 लाख अभ्यर्थियों में होड़