Justice Girdhar Malviya Death News: पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र जस्टिस गिरधर मालवीय का निधन हो गया है. जस्टिस गिरधर मालवीय का निधन दिल्ली में हुआ. जस्टिस गिरधर मालवीय ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में वो वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएचयू के वाइस चांसलर
गिरधर मालवीय का जन्म 14 नवंबर 1936 को हुआ था. वो 2019 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बनाए गए. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय ही थे. वो गोविंद मालवीय की एकमात्र संतान थे. एलएलब के बाद उन्होंने लंबे समय तक न्यायपालिका में सेवाएं दीं और अपनी अलग पहचान बनाई.


बेटा बड़ा आईपीएस अफसर
गिरधर मालवीय के बेटे बड़े आईपीएस अफसर हैं और बंगाल पुलिस में उच्च पद पर तैनात हैं. उन्हें 14 मार्च 1988 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. रिटायरमेंट के बाद उन्हें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का 2018 में कुलाधिपति चुना गया. मालवीय 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी के प्रस्तावक के तौर पर भी रहे. गिरधर मालवीय गंगा सफाई अभियान में भी काफी सक्रिय रहे हैं. गंगा महासभा का अध्यक्ष भी उन्हें नियुक्त किया गया था.

कई अहम पदों पर रहे
बीएचयू से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और लॉ में ग्रेजुएशन किया. गिरधर मालवीय को उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था. उन्हें दो बार महामना मालवीय मिशन का दो बार राष्ट्रीय प्रमुख भी नियुक्त किया गया.